Stock Market: भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट

518

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही है।आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स घटकर बंद हुए। आज सेंसेक्‍स में 770.48 अंकों की गिरावट रहीऔर यह 58766.59 के लेवल पर बंद हुआ।निफ्टी 50 भी 216.50 अंक कमजोर होकर 17542 अंक पर बंद हुआ। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट रही।

निफ्टी पर आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स एक फीसदी से ज्‍यादा टूटकर बंद हुए, जबकि बैंक निफ्टी में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। फार्मा और FMCG भी लाल निशान पर बंद हुए। रियल्टी और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।

हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली रही। सेंसेक्‍स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए, वहीं, 7 शेयर ऐसे हैं जो हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज के टॉप लूजर्स में RELIANCE, TCS, Sun Pharma, TECHM शामिल हैं, वहीं, Bajaj Finserv, Asian Paint और Bharti Airtel जैसे शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं।

क्रूड में मंदी, सस्ता हो सकता है पेट्रोल
ब्रेंट क्रूड में मंदी बढ़ने की आशंका के चलते भारी गिरावट देखने को मिली।क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि अमेरिकी क्रूड भी 89 डॉलर प्रति बैरल पर है। यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.202 फीसदी पर है।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905