जबलपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू

1154

जबलपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू

भोपाल: मध्यप्रदेश के जबलपुर में भेड़ाघाट से 2 किलोमीटर दूर ग्राम गोपालपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। एनडीआरएफ के जवानों और स्थानीय प्रशासन को लोगों की जिंदगी बचाने के इस अभियान के सफलता पूर्ण संचालन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है।
चौहान ने आज एक ट्वीट कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसे सभी भाई बहनों से अपील की है कि वे धैर्य न खोएं।सुरक्षित स्थान पर शरण ले, सतर्क रहें।

*देखिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट*