पति का घर छोड़कर आई प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- “शादी कर लो”, प्रेमी ने कर दिया काम तमाम 

1327

पति का घर छोड़कर आई प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- “शादी कर लो”, प्रेमी ने कर दिया काम तमाम 

राजेश जयंत की रिपोर्ट 

अलीराजपुर। अक्सर हम देखते-सुनते हैं कि प्रेम करने वाले एक दूसरे के लिए न सिर्फ अपनी जान देने के लिए तैयार रहते हैं बल्कि प्रेम में अवरोध बनने वालों की जान भी ले लेते हैं। अलीराजपुर जिले में इसके उलट एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें प्रेमी ने हीं अपनी प्रेमिका का काम तमाम कर दिया। विवाह तक बात पहुंच जाने पर उसने अपनी प्रेमिका की गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी।

प्रेमिका का दोष यह था कि उसने विवाह के बाद भी प्रेम किया। ससुराल वालों को पता लगा तो वह घर से निकाल दी गई।

बेघर हुई प्रेमिका भविष्य की उम्मीद सजाए अपने प्रेमी के पास पहुंची और बोली- “लो मैं अपना सब कुछ छोड़कर तुम्हारे पास आ गई हूं, मुझसे शादी कर लो।” यह सुनकर प्रेमी के पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रेम के नाम पर खिलवाड़ कर रहे प्रेमी ने पीछा छुड़ाने के लिए अपने जीजा के संग मिलकर योजना बनाई। प्रेमिका को वह सुनसान जगह पर ले गए और उसका काम तमाम कर दिया।

वारदात अलीराजपुर जिले के ग्राम सोलिया की है। 25 जनवरी को घटित अंधे कत्ल की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा लिया। अब हत्यारा प्रेमी और उसका सहयोगी जीजा पुलिस हिरासत में है।

 

अलीराजपुर जिला पुलिस कप्तान राजेश व्यास ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि- 25 जनवरी की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सोलिया मे वालपुर मार्ग पर सड़क से करीब 100 मीटर दूर नाले के पास किसी अज्ञात महिला की सर कटी लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची नानपुर पुलिस को महिला की लाश के पास ही हत्या में प्रयुक्त रक्त रंजित फालिया भी मिला। महिला को बड़ी ही बेरहमी के साथ मारा गया था। घटना की गंभीरता के मद्देनजर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल व जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव भी पहुंचे। ‌ अधिकारी एवं पुलिस दल ने घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।

पुलिस थाना नानपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 19/2025, धारा 103-1 भारतीय न्‍याय संहिता के तहत हत्‍या अपराध पंजीबद्ध किया गया।

अज्ञात आरोपी की खोजबीन के लिए अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने एक पुलिस टीम गठित की। एसपी ने कहा कि अनुसंधान के प्रत्येक बिंदुओं पर मेरी नजर रही। किए जा रहे अनुसंधान में सर कटी लाश कस्तूरी पति नवलसिंह ग्राम अनपुरा की होना पाई गई। आगे तफ्तीश में पता लगा कि कस्तूरी 21 जनवरी को किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने मायके ग्राम उमरी थाना जोबट गई थी।

*”विवाद का सूत्र मिला तो आरोपी तक पहुंच गई पुलिस”*

पुलिस द्वारा की जा रही पड़ताल और अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक कस्तूरी के ग्राम कंदा निवासी लालसिंह पिता सरदारसिंह डूडवे (ड्राइवर) से संबंध थे। किला जोबट निवासी मित्र प्यारेसिंह के वहां यह दोनों मिलते थे।

अपने मायके ग्राम उमरी आई कस्तूरी से मिलने के लिए लालसिंह भी वहां पहुंच गया। परिजनों को उनके अवैध संबंधों के बारे पता था। अतः वहां पर कस्तूरी के घर वालों और लालसिंह के बीच हाथापाई हुई। विवाद के सूत्र से पुलिस लालसिंह तक जा पहुंची। इस दौरान सीडीआर और मोबाइल लोकेशन भी ज्ञात कर लिए गए।अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो लालसिंह टूट गया। उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि कस्तूरी के ससुराल तक भी उनके संबंधों की बात पहुंच गई थी। ससुराल वालों ने आपत्ति लेते हुए कस्तूरी से साफ कह दिया था कि घर में रहना है तो अच्छे से रहे, नहीं तो ससुराल से निकल जाए।

लालसिंह ने कस्तूरी की हत्या की वजह पर पुलिस से कहा कि ससुराल में विवाद के बाद 24 अगस्त को कस्तूरी ने किला जोबट निवासी मित्र प्यारेसिंह से संपर्क किया और उसके माध्यम से मेरे घर आ पहुंची। उसने बताया कि ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है और अब वह मेरे घर पर ही मेरी पत्नी बनकर रहेगी।

कस्तूरी का बसा-बसाया घर उजड़ चुका था जबकि मैं उसे पत्नी नहीं बनना चाहता था। मैंने आनाकानी की तो कस्तूरी ने धमकी दे डाली कि पत्नी नहीं बनाएगा तो थाने में रिपोर्ट करेगी, जेल भिजवा देगी।

IMG 20250128 WA0019

लालसिंह ने पुलिस को बताया कि कस्तूरी से पीछा छुड़ाने के लिए पहले मैंने उसे विश्वास में लिया, फिर मोटरसाइकिल पर बैठाकर ग्राम फाटा ले गया। वहां से जीजा सुभान पिता मुकामसिंह चौहान की इको गाड़ी ली। गाड़ी से कस्तूरी को लेकर नानपुर से वालपुर रोड की ओर निकले। जीजा गाड़ी चला रहा था और हम दोनों पीछे बैठे थे। सुनसान जगह देखकर जीजा ने गाड़ी रोकी और कस्तूरी को गाड़ी से जबरन घटनास्थल पर उतार कर फालिया मारा। उसकी गर्दन धड से अलग हो गई। इसके बाद जीजा सुभान और मैं वहां से भाग गए।

*इनका रही महत्वपूर्ण भूमिका-*

अंधे कत्ल की वारदात का मात्र 24 घण्‍टें में पता लगाकर आरोपियों को धर दबोचने वाली जोबट व नानपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम की जिले में वाह-वाही हो रही है।

थाना प्रभारी नानपुर उप निरीक्षक मुकेश कनासिया, नरसिंह सेन्चा, दिनेश अवास्या, सहायक उप निरीक्षक मंजीत, प्रधान आरक्षक मनोज, प्रदीप, संजय मावी आरक्षक धनसिंह, कांतीलाल, मुकेश, विनोद, मिथुन, छन्नु, भारत, मनिष, गजेन्द्र, महिला आरक्षक रीना, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दिलीप आदि की मामले के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका रही।