The Governor Honored : राज्यपाल ने कलेक्टर राजेश बाथम व अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव को किया सम्मानित!

मतदाता जागरूकता बढ़ाने की दिशा में आयोग के प्रयासों की सराहना की!

256

The Governor Honored : राज्यपाल ने कलेक्टर राजेश बाथम व अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव को किया सम्मानित!

Ratlam : राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता बढ़ाने की दिशा में आयोग के प्रयासों की सराहना भी की। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने रतलाम के कलेक्टर राजेश बाथम और अपर कलेक्टर डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव को सम्मानित किया। यह सम्मान रतलाम जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के साथ ही उत्कृष्ट निर्वाचन प्रक्रिया के लिए दिया गया।

IMG 20250127 WA0009

बता दें कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन प्रणाली तथा मतदाताओं की सहभागिता लोकतंत्र का मूल आधार है। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आयोग को कम मतदान वाले केन्द्रों को चिन्हित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। राज्यपाल ने 52 जिलों में महिलाओं के अधिक पंजीकरण को लोकतंत्र की समावेशी ताकत का प्रतीक बताया। उन्होंने अधिकारियों से कम मतदान वाले केन्द्रों का अध्ययन करने और मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने की अपील की। साथ ही, उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।

IMG 20250127 WA0011