मप्र.मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का प्रांतीय संगठन 09 जून 24 को आयोजित करेगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन! 

अखिल भारतीय स्तर के विवाह योग्य युवक-युवती लें सकेंगे भाग!

861

मप्र.मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का प्रांतीय संगठन 09 जून 24 को आयोजित करेगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन! 

Dewas : मप्र. मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज प्रांतीय संगठन द्वारा मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज देवास युवा एवं महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में सर्व स्वर्णकार समाज का अभा. विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 9 जून 2024 को आयोजित किया जा रहा हैं।

Devas : मप्र. मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रांतीय संगठन द्वारा मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के युवा एवं महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में सर्व स्वर्णकार समाज का अखिल भारतीय विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं।

IMG 20240509 WA0041

इस सम्मेलन के संदर्भ में पत्रकार ललित सोनी (बड़नगर) ने बताया कि यह सम्मेलन 9 जून 24 को देवास की इंदौर रोड स्थित अर्गस गार्डन पर आयोजित किया जा रहा हैं। मां चामुंडा की पवित्र नगरी देवास में आप सभी के सहयोग से आयोजित परिचय सम्मेलन में अपने विवाह योग्य युवक, युवती का पंजीयन करवाकर योग्य रिश्तों की तलाश में अपने समय, श्रम एवं धन की बचत कर लाभान्वित हो। कार्यक्रम में निशुल्क पत्रिका, भोजन एवं आवास की व्यवस्था रहेगी। सभी उपस्थित समाज बंधुओ के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था एवं दूरस्थ स्थानों से पधारने वाले प्रत्याशियों व अतिथियों के लिए निशुल्क आवास व्यवस्था भी उपलब्ध रहेंगी। ललित सोनी ने बताया कि विस्तृत जानकारी प्रदेश सचिव देवीलाल सोनी (आगर) से उनके मोबाईल नंबर 9425980280 पर प्राप्त कर सकते हैं। देवीलाल सोनी ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए रतलाम जिले के क्षेत्र के समाजजनों द्वारा रतलाम जिले में पंजीकरण हेतु इन समाजसेवियों से संपर्क किया जा सकता हैं। जिनके मोबाइल नंबर निम्न हैं।

नंदकिशोर सोनी 9424592295,

अरविंद सोनी 9425356412,

रमेश सोनी (पत्रकार)

9425185074,

7067997830,

सुरेश सोनी 

9827324480,

ललित सोनी

7610339470

मुकेश सोनी 

9669168289

सुनील सोनी 

9893100780

 

महेश सोनी 

8319883924…..!