
एक नाराजगी ऐसी भी, श्मशान घाट के अभाव में ग्राम पंचायत भवन के सामने चिता सजाई
खरगोन : सुनने में यह अजीब लग रहा है, लेकिन सच है। श्मशान घाट नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने एक वृद्ध महिला के शव को ग्राम पंचायत भवन के सामने रख उसकी चिता सजा दी।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव सबडिवीजन के लाल खेड़ा में शमशान घाट के अभाव में नागरिकों ने ग्राम पंचायत भवन के सामने ही चिता सजा दी।
दरअसल, लाल खेड़ा निवासी 70 वर्षीय उर्मिलाबाई की मृत्यु हो गई थी। टीन शेड वाला मुक्तिधाम नहीं होने के चलते नाराज ग्रामीण ग्राम पंचायत भवन पहुंचे और उन्होंने उसके गेट पर चिता की लकड़ियां जमा दी।

इसके बाद उन्होंने करीब 3 घण्टे तक प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि वर्षों से सुव्यवस्थित मुक्तिधाम की मांग स्वीकार नहीं की जा रही। इसके लिए स्वीकृत राशि का भी दुरुपयोग किया गया है।
ग्रामीण मयंक कुशवाहा ने बताया कि बारिश में टीन शेड युक्त मुक्तिधाम के अभाव में शव का अंतिम संस्कार में दिक्कत आने के चलते ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई। ग्रामीणों ने तय किया कि शव का अंतिम संस्कार ग्राम पंचायत भवन के सामने किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शमशान घाट के लिए स्वीकृत राशि का पंचायत सचिव व सरपंच ने दुरुपयोग किया है। इसी कारण श्मशान घाट अपूर्ण है।
इस प्रदर्शन के बारे में पता लगने पर भीकनगांव की एसडीएम, एसडीओपी ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, थाना प्रभारी, तहसीलदार आदि अधिकारी वहां से 7 किलोमीटर दूर लाल खेड़ा पहुंचे।

भीकनगांव की एसडीएम आकांक्षा करोठिया ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है और उन्होंने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जनपद पंचायत भीकनगांव को 15 दिन के अंदर टीन शेड युक्त मुक्तिधाम निर्माण के लिए कहा है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के कथित भ्रष्टाचार की जांच के भी आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद ग्रामीणों ने शव को वहां से हटाते हुए उसका अन्यत्र अंतिम संस्कार किया।





