युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी धारदार हथियार के साथ पकड़ाए!

585

युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी धारदार हथियार के साथ पकड़ाए!

Ratlam : शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के ओसवाल नगर में 15-16 मार्च की दरमियानी रात 1.15 बजे क्षेत्र के आदतन अपराधी शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डगर ने शराब पीने के दौरान युवक समीर मार्बल के साथ मार-पीट करते चाकू से जानलेवा हमला किया था। घटना में घायल होने पर फिर समीर मार्बल को उसका दोस्त नारायण मेडा अपनी मोटरसाइकिल से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया था। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने घटना पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 189/25 धारा 109,296, 3(5)BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस ने तीनों आरोपी रितेश (18) पिता शंभू सिंह मेडा निवासी शांति निकेतन स्कूल के सामने ओसवाल नगर, रोशन (18) पिता सतीश डागर निवासी रेलवे पटरी के पास सुभाष नगर हाल मुकाम भोलेनाथ मंदिर के पास ओसवाल नगर, शंकर (19) पिता मांगीलाल मेडा निवासी ओसवाल नगर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया, उप-निरीक्षक देवीलाल पाटीदार, मुरली मकवाना, धीरज यादव, बिलरसिंह, दीपक सिंह, अवधेश परमार, मकन, मोहसिन सायबर सेल से प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह की भूमिका रही।