तीन तेज गेंदबाज जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, श्रेयस अय्यर की राह में रुकावट

560

तीन तेज गेंदबाज जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, श्रेयस अय्यर की राह में रुकावट

मुंबई : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया का दूसरा दल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने के लिए तैयार है। इस बीच खबर है कि तीन तेज गेदबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हैं।

हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस बारे में कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन खबरें हैं कि तीन तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी में हैं। इस दल के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के साथ ही भारत के पूरे 15 खिलाड़ी हो जाएंगे। हालांकि खबर है कि स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह की जगह मुख्य टीम में शामिल होंगे मोहम्मद शमी 

जसप्रीत बुमराह के टी20 विश्व कप 2022 से बाहर होने के बाद लगातार इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि कौन सा खिलाड़ी उन्हें रिप्लेस करेगा, हालांकि इसके लिए सबसे आगे जो नाम चल रहा था, वो मोहम्मद शमी का ही था। लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर कुछ बातें सामने आई थीं, इसके बाद उन्हें एनसीए भेजा गया। अब खबरें हैं कि मोहम्मद शमी ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वे अब जसप्रीत बुमराह को टी20 विश्व कप में रिप्लेस करेंगे, लेकिन बीसीसीआई की ओर से ऐलान होना बाकी है।

वहीं दीपक चाहर की इंजरी गंभीर है, वे अब विश्व कप मिस करने वाले हैं, हालंाकि वे मुख्य टीम में शामिल ही नहीं थे, वे स्टैंडबाय थे, लेकिन वे अब जा भी नहीं पाएंगे। इस बीच खबर है कि जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करेंगे मोहम्मद शमी, जो पहले ही ही स्टैंडबाय में थे। मोहम्मद शमी और दीपक चाहर की जगह मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया, यानी ये दो खिलाड़ी अब स्टैंडबाय होंगे।

शार्दुल ने विश्व कप टीम में नहीं होने पर जताया था दुख

साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान शार्दुल ठाकुर ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा ना होने पर दुख जताया था। उन्होंने दूसरे वनडे से पहले एक इंटरव्यू में कहा था,”यह बड़ी निराशा है, विश्व कप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। अगर मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं। मेरे में अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगले साल वनडे विश्व कप भी है। मुझे जिस मैच में भी मौका मिला मेरा ध्यान उस में अच्छा करने और टीम की जीत में योगदान देने पर होगा।”