किससे बोले जिला कलेक्टर- गोली मारो मुझे

3062

परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड; शहर में रविवार के दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने का जब विरोध किया गया तो उनकी कलेक्टर सतीश कुमार एस
से तीखी बहस भी हो गई।

इस दौरान कलेक्टर ने व्यापारी से कहा ‘गोली मारो मुझे, मारो मारो गोली मारो मुझे। जबकि व्यापारी कलेक्टर से बोलता रहा कि आप फालतू की बात कर रहे हैं, आपको बोलने का तरीका नहीं है। इस दौरान एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बीच बचाव किया। अतिक्रमण हटाने में अवरोध उत्पन्न कर रहे व्यापारियों को पुलिस ने गाड़ी में भरकर थाने पहुंचाया।

दरअसल भिंड शहर में अतिक्रमण की समस्या बेहद गंभीर है। यहां पर चाहे सदर बाजार हो या कोई अन्य मार्केट अथवा नाले नालियां सभी जगह पर लोगों ने अतिक्रमण कर उन्हें संकुचित कर दिया है। ऐसे में लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर धारा 144 भी पूरे भिंड जिले में लगा दी है। जिन लोगों ने अतिक्रमण कर स्थाई निर्माण कर लिया है वह इस प्रकार के अभियान का पुरजोर विरोध करते हैं। बाद में नेता भी बीच में आ जाते हैं और फिर यह अभियान ठंडे बस्ते में पड़ जाते हैं।

लेकिन इस बार कलेक्टर साहब के तेवर देखकर लग रहा है कि अतिक्रमण से भिंड मुक्त होकर ही रहेगा। हालांकि भिण्ड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह के पिता पूर्व सांसद डॉ रामलखन सिंह व्यापारियों के समर्थन में उतर आये और बिना समय दिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध करते हुए व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ गए।
बाइट- डॉ रामलखन सिंह, पूर्व सांसद