Told Terrorists ‘Our Own’ : मंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद सांसद की जुबान फिसली, आतंकियों को बताया ‘हमारे आतंकवादी!’

फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान वाला वीडियो वायरल, कांग्रेस ने घेरेबंदी की!

988

Told Terrorists ‘Our Own’ : मंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद सांसद की जुबान फिसली, आतंकियों को बताया ‘हमारे आतंकवादी!’

Bhopal : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिए बयान के बाद से भाजपा नेताओं की जुबान बेलगाम हो गई। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी सेना को लेकर अनर्गल बयानबाजी की। विवाद कम नहीं हुआ था कि अब सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के मुंह से कुछ ऐसा निकल गया, जिस वजह से वे घिर गए। फग्गन सिंह कुलस्ते ने अजीबो गरीब बयान देते हुए आतंकियों को ‘हमारे अपने’ कहकर बात की।

फग्गन सिंह ने कहा था ‘पाकिस्तान के हमारे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। शुक्रवार से सांसद के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फग्गन सिंह कुलस्ते का वीडियो शेयर कर बीजेपी और सांसद पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा ‘बीजेपी के कैबिनेट मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकियों को ‘अपना’ कह दिया! कुलस्ते ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के जो ‘हमारे’ आतंकवादी हैं, उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है!’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी ने आगे लिखा ‘पीएम मोदी, क्या बीजेपी सोची/समझी रणनीति के तहत मेरे मध्य प्रदेश की छवि खराब कर रही है? आप चुप हैं, तभी बेलगाम और बदजुबान नेता सारी मर्यादाओं को लांघ रहे हैं!’

‘कथनी और करनी में अंतर क्यों 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेता कभी सेना का जांबाजों का अपमान कर रहे हैं, तो कभी शब्दों से आतंकवादियों का सम्मान कर रहे हैं! आपकी कथनी और आपके नेताओं की करनी का यह अंतर क्यों?’ उल्लेखनीय है कि फग्गन सिंह कुलस्ते एक मीडिया प्लेटफॉर्म से बात करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर रहे थे। हालांकि, इस दौरान उनकी जबान फिसल गई। फग्गन सिंह कुलस्ते कहने लगे कि हम सेना के काम की सराहना करते हैं। सेना के अधिकारियों और हम सबके लिए यह गौरव का विषय है कि पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं’, उनको जो जवाब दिया है, वह गर्व की बात है।

पहले मंत्री विजय शाह का आपत्तिजनक बयान आया

कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकियों की बहन’ बता दिया था. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ में कहा था कि जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर छीना, हमने उनकी ही बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी। विजय शाह यह भाषण दे रहे थे और उनके समर्थक वहां ताली बजा रहे थे। इसके बाद से विजय शाह जनता और विपक्ष के निशाने पर आ गए और उनके बयान की निंदा हुई। खुद बीजेपी आलाकमान ने भी नाराजगी जताते हुए, उनसे जवाब तलब किया।

जगदीश देवड़ा का बयान

विजय शाह का विवाद शांत नहीं हुआ था कि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे सियासी भूचाल आ गया। जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ में कहा दिया कि पूरा देश, देश की सेना और जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। इसके बाद से विपक्ष लगातार उन पर हमलावर है।