

Traffic and Transportation Advisory Committee : यातायात एवं परिवहन सलाहकार समिति की बैठक में, यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के प्रस्ताव पर लगी मुहर!
नागरिकों के स्वास्थ्य लाभ हेतु शहर से मेडिकल कॉलेज के लिए चलेगी सीटी बस!
Ratlam : महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम यातायात एवं परिवहन सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने ली जिसमें यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाएं जाने के प्रस्तावों पर अनुशंसा की गई।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने हेतु नगर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर पेडपार्किंग व्यवस्था को ठेके पर दिए जाने हेतु निविदा आमंत्रित किए जाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई।
यातायात के प्रति जन-जागरूकता लाए जाने हेतु नगर निगम व स्वंयसेवी संस्था एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में यातायात जागरूकता अभियान चलाए जाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई। इसके अलावा नागरिकों स्वास्थ्य सुविधा के द्रष्टिगत डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए सिटी बस चलाए जाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई ताकि नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ के लिए चिकित्सा महाविद्यालय में आने जाने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। आयोजित बैठक में समिति प्रभारी श्रीमती सपना त्रिपाठी के अलावा समिति सदस्य योगेश पापटवाल, श्रीमती आयुशी सांकला, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती माया पांचाल, श्रीमती केसरबाई भानीगामा, श्रीमती देव श्री पुरोहित समिति सचिव प्रवीण तिवारी आदि मौजूद रहें!