रायसेन. भोपाल से मैजिक ऑटो से उदयपुरा जा रहे चार युवकों की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में एक बच्ची की भी मौत हुई है, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं। हादसा भोपाल रोड पर खरबई चौकी क्षेत्र में टेढ़िया पुल के पास बुधवा-गुरुवार की रात लगभग 12 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार भोपाल से चार युवक सीलिंग पीओपी का काम करने उदयपुरा जा रहे थे। टेढ़िया पुल के पास उनका ऑटो सामने से आ रहे आयशर मिनी ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में मैजिक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मिनी ट्रक में सवार लगभग दस लोगों में से छह गंभीर घायल हुए। जिन्हे तुरंत एंबुलेंस से भोपाल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक 04 वर्षीय बालिका रायनी की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अजय प्रताप पटेल, खरबई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भोपाल भेजा, जबकि मृतकों को जिला अस्पताल भेजा गया। सड़क पर फंसे दोनों वाहनों को अलग कर सड़क से हटाया गया। घटना की जानकारी मृतकों को परिजनो को दी गई। सुबह जिला अस्पताल में मृतकों के शवों का पीएम किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में देवरी जिला सागर निवासी ऑटो चालक 35 वर्षीय धनराज, 36 वर्षीय अमित लोधी, 22 वर्षीय इमानउद्दीन, 19 वर्षीय अरबाज की मौत हुई। जबकि मिनी ट्रक सवार 25 वर्षीय संजीम पुत्र शाहबर कुरेशी निवासी भोपाल, फूल बानो पत्नी गब्बर निवासी भोपाल सहित तीन अन्य घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि रात में वाहनों की तेज रफ्तार और वाहन चालक को नींद की झपकी आने के कारण उक्त हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई।