Transfer in PR: जनसंपर्क विभाग में 11 अधिकारियों के तबादले, JD राजाराम पटेल इंदौर से भोपाल, मिलेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

1025

Transfer in PR: जनसंपर्क विभाग में 11 अधिकारियों के तबादले, JD राजाराम पटेल इंदौर से भोपाल, मिलेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

भोपाल: राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा 11 अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं। संभागीय कार्यालय इंदौर के संयुक्त संचालक (JD) राजाराम पटेल इंदौर से भोपाल स्थानांतरित किए गए हैं। माना जा रहा है कि उन्हें भोपाल में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

WhatsApp Image 2025 06 18 at 14.42.19

WhatsApp Image 2025 06 18 at 14.42.18

अन्य अधिकारी जिनका तबादला हुआ है, वे है: पुष्पेंद्र वास्कले सहायक संचालक बालाघाट से इंदौर, राहुल वासनिक नरसिंहपुर से मंडला, कमल किशोर मरावी मंडला से नरसिंहपुर, हिमांशी बजाज छतरपुर से राजगढ़, आशीष कोटांगले भोपाल से छतरपुर, सुरेंद्र तिवारी राजगढ़ से हरदा, बृजेंद्र शर्मा हरदा से खंडवा, जकिया रूही मध्य प्रदेश सूचना केंद्र नई दिल्ली से खरगोन, अनिल पटले खरगोन से बालाघाट और जूही श्रीवास्तव खंडवा से मुख्यालय भोपाल।