Transit Remand of Sonam : सोनम को गाजीपुर से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना के रास्ते शिलांग रवाना हुई मेघालय पुलिस!

रात को बक्सर और सुबह पटना पहुंची, फिर कोलकाता से फ्लाइट से शिलांग जाएगी! यह भी जानिए कि क्या और क्यों होती है ट्रांजिट रिमांड!

740

Transit Remand of Sonam : सोनम को गाजीपुर से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना के रास्ते शिलांग रवाना हुई मेघालय पुलिस!

Baksar (Bihar) : मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की भाड़े के हत्यारों से हत्या करवाने वाली सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस सोमवार को शिलांग रवाना हुई। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी को गाजीपुर न्यायालय ने 72 घंटे की ट्रांजिट पर शिलांग पुलिस को सौंपा है, जिसके बाद पुलिस टीम मेघालय के लिए निकल गई। शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर गाजीपुर से बक्सर के रास्ते पटना होकर शिलांग ले जा रही है।

सोमवार देर रात सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के जिला जज की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में शिलांग पुलिस ने ट्राजिंट रिमांड की मांग की। दलील सुनने के बाद अदालत ने शिलांग पुलिस की अपील पर सोनम रघुवंशी को 72 घंटे की रिमांड पर सौंप दिया। अदालत की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार देर रात शिलांग पुलिस गाजीपुर से पटना के लिए निकल गई। शिलांग पुलिस सोनम को लेकर पटना के लिए रवाना हुई। देर रात पुलिस का काफिला बक्सर के आदर्श नगर थाने में रुका था।। बताया जाता है कि, मेघालय पुलिस की संख्या 12-15 के बीच है। सोनम रघुवंशी ने अपने चेहरे को स्कॉफ से ढका था। नगर थाने से रात्रि 1 बजे सुरक्षा की मांग की गई। सभी लोगों ने चाय नास्ता किया।

IMG 20250610 WA0026

सुरक्षा की जिम्मेदारी बिहार पुलिस पर

गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलांग पुलिस को सुरक्षा देने का जिम्मा बिहार पुलिस का था। इसलिए बक्सर नगर थाने में करीब आधा घंटा रुकने के बाद बक्सर पुलिस ने पटना तक शिलांग पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराते हुए एस्कॉर्ट किया। काफिला डल टोल प्लाजा होते हुए पटना की ओर रवाना हुआ। बक्सर नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रात 1 बजे सोनम रघुवंशी को लेकर शिलांग पुलिस बक्सर पहुंची। आदर्श नगर थाने में 30 मिनट तक रूकी। सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहां उसे थाने में लाया गया था। मेघालय पुलिस 30 मिनट बाद पटना के लिए रवाना हो गई।

सोनम को शिलांग ले जाया जा रहा      

बिहार पुलिस की मदद से शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर मंगलवार सुबह पटना पहुंची। बताया जाता है कि सोनम रघुवंशी को पटना से कोलकाता और गुवाहाटी के रास्ते शिलांग ले जाया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोपहर बाद कोलकाता की फ्लाइट से सोनम को शिलांग पुलिस ले जाएगी।

क्या होती है ट्रांजिट रिमांड

जब किसी आरोपी को उस राज्य या शहर से गिरफ्तार किया जाता है, जो मूल केस दर्ज होने वाले स्थान से अलग होता है, तो उसे वहां की स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेना जरूरी होता है। इसका मकसद होता है अदालत की अनुमति से आरोपी को असली केस वाले राज्य में ले जाना। उदाहरण के तौर पर, अगर केस भोपाल में दर्ज है, लेकिन आरोपी को दिल्ली में पकड़ा गया, तो दिल्ली की अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को भोपाल लाया जाता है।

72 घंटे की रिमांड क्यों दी गई

72 घंटे यानी तीन दिन की रिमांड का मतलब है कि पुलिस को इतना समय दिया गया कि वह आरोपी को संबंधित राज्य की अदालत तक ले जाए। इस दौरान पुलिस को आरोपी की सुरक्षा, मेडिकल जांच और अन्य कानूनी प्रक्रिया का पालन करना होता है।

सोनम के केस में आगे क्या होगा 

अब जबकि सोनम को ट्रांजिट रिमांड मिल गई और उसे शिलांग ले जाया जा रहा है, तो वहां की पुलिस उसे ले जाकर शिलांग की अदालत में पेश करेगी। वहां आगे की रिमांड, जमानत या न्यायिक हिरासत का फैसला किया जाएगा। ट्रांजिट रिमांड का मकसद न तो आरोपी को सजा देना है और न उसे सीधे जेल भेजना। यह सिर्फ एक कानूनी प्रक्रिया है, ताकि जांच सही स्थान पर आगे बढ़ सके।