चलती बाइक पर दो लड़कियों ने किया LIP-LOCK रोमांस, देखिये  Video

2331

चलती बाइक पर दो लड़कियों ने किया LIP-LOCK रोमांस, देखिये Video

दो लड़कियों के प्रेम और विवाह के किस्से तो सार्वजनिक हो रहे थे लेकिन  अब एक और ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर लोगों के होश उड़ गए.पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर चलती बाइक पर खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते कपल के कई वीडियोज वायरल हुए हैं. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आप भौचक्के रह जाएंगे. जी हां, क्योंकि सीन ही कुछ ऐसा है. वायरल हुई ताजा क्लिप में दो लड़कियों को चलती बाइक पर एक-दूसरे को Kiss करते और बाहों में भरते हुए देखा जा सकता है. लेकिन दोनों जिस अंदाज में बाइक पर बैठी हुई नजर आती हैं, वो और भी हैरतअंगेज है.

यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म्स पर घूम रहा है जिसमें दो लड़कियों को तेज रफ्तार बाइक पर एक-दूसरे को लिप-लॉक करते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में दोनों लड़कियां चलती बाइक पर आमने-सामने बैठी नजर आ रही हैं. जैसे-जैसे बाइक सड़क पर तेज रफ्तार में चलती रहती है, लड़कियों को सभी सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एक-दूसरे को चूमते और गले लगाते देखा जा सकता है.

दो लड़कियों के किसिंग का वीडियो वायरल

हालांकि, यह सटीक स्थान अज्ञात है जहां वीडियो शूट किया गया था, बाइक की रजिस्ट्रेशन प्लेट को देखकर यह माना जाता है कि वीडियो तमिलनाडु में कहीं फिल्माया गया था. इंस्टाग्राम पर ‘घंटा’ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2.6 मिलियन व्यूज और करीब 80,000 लाइक्स मिल चुके हैं. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि दो लड़कियां बाइक पर एक-दूसरे के सामने बैठी हुई हैं और तेज रफ्तार में गाड़ी चल रही होती है. किसी ने बगल से गुजरते हुए इस सीन को अपने मोबाइल कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया. बाइक के हैंडल पर बिना हाथ लगाए ही लड़की गाड़ी चला रही होती है और इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे को किस किया.

यहां देखें, चलती बाइक पर रोमांस करती लड़कियों का वीडियो

बंदर बना आंखों का डॉक्टर : निशुल्क परामर्श के लिए मिलिए इन डॉक्टर साहब से

इंस्टाग्राम पर @ghantaa नाम के पेज पर शेयर हुआ ये वीडियो खूब तहलका मचा रहा है. क्लिप पर अब तक 26 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि 80 हजार लोगों ने लाइक किया है. दो लड़कियों के रोमांस का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, देखकर लोगों के होश उड़ गए. लोग क्लिप पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया है, कुछ समय बाद बाइक एक कोने में और ये दोनों लड़कियां दूसरे कोने में मिली होंगी. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, अब यही देखना बाकी रह गया था. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, बाइक भी कह रही होगी कि मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.