अनियंत्रित ट्रक ने 2 मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 2 की मौत, मोटरसाइकिल चकनाचूर!

1199

अनियंत्रित ट्रक ने 2 मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 2 की मौत, मोटरसाइकिल चकनाचूर!

 

Ratlam : शहर के सैलाना रोड़ पर बरबड़ हनुमान मंदिर के पास पुलिया पर 1 अनियंत्रित ट्रक ने 2 मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इससे दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पीछे से आ रहे 2 और मोटरसाइकिल सवार भी गिर गए जिन्हें भी गंभीर चोट लगी। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई थी जिसे हटाने के लिए पुलिस बल लगाना पड़ा। मौके पर सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी पंहुचे और ट्रक को साइड में हटाकर यातायात व्यवस्था ठीक कराई।

 

बता दें कि शुक्रवार रात 10-30 बजे सैलाना की और से आ रहे ट्रक R J 09 G A 2709 ने बरबड़ हनुमान मंदिर के यहां रतलाम की और से मेडिकल कॉलेज की और जा रही 2 मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। इससे विशाल (20) पिता विजय सोनी निवासी धनजी भाई का नोहरा और विनोद राठौर 50 निवासी जवाहर नगर की मौत मौके पर ही हो गई। लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पंहुचाया। एक मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंस गई थी जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला। दुर्घटना होते ही ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। बता दें कि विशाल के पिता विजय सोनी चांदनी चौक क्षेत्र के धनजी भाई का नोहरा में का घर पर चांदी के जेवर बनाने का काम करते हैं, मृतक विनोद राठौर की औद्योगिक क्षेत्र में अगरबत्ती पेक करने वाली पॉलीथिन बनाने का काम होता हैं।