संजू सैमसन के शहर में मैच से पहले मचा बवाल

सीरीज जीत के बावजूद भी भारतीय टीम से नाराज फैंस!

287

तिरुवनन्तपुरम. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। सीरीज के पहले दोनों मैचों में मिली जीत के बाद भारतीय टीम 2-0 से आगे है। इस सीरीज को पहले ही भारतीय टीम अपने नाम कर चुकी है और इसी के चलते आखिरी मैच का रोमांच थोड़ा कम है। और इसका असर टिकटों की खरीदारी पर भी दिखाई दे रहा है।

नहीं बिक रहे आखिरी मैच के टिकट

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे के लिए ज्यादा उत्साह नहीं देखा जा रहा है और टिकट बिक्री उस ऊंचे स्तर तक नहीं जा पाई है। केरल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव बिनिश कोडियेरी के अनुसार टिकट बिक्री वांछित स्तर तक नहीं पहुंच पाई है।

फैंस में बेहद कम इंटरेस्ट

बिनिश ने कहा कि सबरीमाला मंदिर उत्सव और परीक्षा का समय टिकट बिक्री में तेजी न आ पाने के दो प्रमुख कारण हैं। दोनों टीमें चार्टर्ड उड़ान से शुक्रवार शाम यहां पहुंच गयी हैं लेकिन हवाई अड्डे पर टीमों को मिलने वाला उत्साह नदारद था और कुछ ही फैंस पहुंच पाए थे। दोनों टीमों को दो अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है।