उप राष्ट्रपति आज भोपाल में, देर शाम को परिवर्तित रहेंगे कई रुट

221

उप राष्ट्रपति आज भोपाल में, देर शाम को परिवर्तित रहेंगे कई रुट

भोपाल: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को भोपाल आ रहे हैं। इस संबंध में देर शाम छह बजे के बाद शहर के कुछ रूटों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। यातायात विभाग के अनुसार वह ओल्ड एयरपोर्ट पहुंचकर सागर ग्रीन कोलार रोड, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भदभदा व वान्या ग्रीन गार्डन नीलबड़ में होने जा रहे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ओल्ड एयरपोर्ट से रवाना होकर वे लालघाटी, वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड, भदभदा चौराहा, सूरज नगर तिराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, केरवा डेम रोड, संस्कार वैली स्कूल रोड, कलियासोत रोड, जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी तिराहा से होकर सागर ग्रीन सिटी पहुंचेंगे।

इसके बाद वे यहां से वापस साक्षी ढाबा तिराहा-सूरज नगर तिराहा होकर राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी जाएंगे। कार्यक्रम के बाद सूरज नगर तिराहा से साक्षी ढाबा, बरखेड़ी होकर डीपीएस तिराहे से कार्यक्रम स्थल वान्या ग्रीन गार्डन पहुंचेंगे। यहां पर वे पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी में शामिल होंगे।

ऐसे में शुक्रवार शाम को पुराने एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का विमान लैंड होने पर गांधी नगर/एयरपोर्ट की ओर से आने वाला ट्रैफिक गांधी नगर/आसाराम तिराहा से करोंद बायपास होकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इस कारण ट्रैफिक पॉलिटेक्निक चौराहा से वीआईपी रोड आएगा, उसे मोती मस्जिद, सदर मंजिल, कलेक्टोरेट, लालघाटी ओवर ब्रिज से संचालित किया जाएगा।