

War on Monalisa : महाकुंभ से चर्चित मोनालिसा को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद, मोनालिसा ने भी सफाई दी!
Mumbai : महाकुंभ में माला बेचने वाली कत्थई आंखों वाली मोनालिसा इन दिनों अपनी नई जिंदगी को लेकर चर्चा में है। पहली बार फ़िल्म में हीरोइन का काम मिलना, फ्लाइट से मुंबई जाना, एक्टिंग की ट्रेनिंग और बहुत कुछ। लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक इंटरव्यू ने मोनालिसा को संकट में बताया और कहा कि उसे जिस डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने चांस दिया, वो सही नहीं है। उन्होंने कोई फ़िल्म नहीं बनाई और न ‘मणिपुर डायरी’ नहीं बनेगी जिसके लिए मोनालिसा को चांस देने की बात की जा रही! अपने ऊपर लगे आरोपों पर सनोज मिश्रा ने कहा कि लोग जब मोनालिसा की मदद के लिए मुझे दुआएं दे रहे हैं और मेरी तारीफ कर रहे हैं तो एक इंसान मेरे खिलाफ कुछ भी बोल रहा है। यह व्यक्ति अपनी गंदी बयानबाजी के लिए पूरे देश में बदनाम है, मैं उस पर क्या कहूं? अब मोनालिसा ने भी सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि सनोज मिश्रा उन्हें बेटी की तरह मानते हैं।
फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी के ‘एक्स’ पर वायरल एक इंटरव्यू में यह दावा किया गया। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर सनोज मिश्रा के बारे में कहा गया कि उनकी अभी तक एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस हो रहा है कि सनोज मिश्रा जैसा डायरेक्टर इनके घर पहुंच गया। उन्होंने उसके बारे में कुछ पता भी नहीं किया और अपनी लड़की को उसके हवाले कर दिया।
जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वे मोनालिसा के साथ फ़िल्म बनाने वाले की बात करने वाले सनोज मिश्रा के साथ में 3 फ़िल्में बंगाल डायरी, राम की जन्मभूमि और काशी टू कश्मीर बना चुके हैं। यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि सनोज मिश्रा की कोई भी फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई। वह हद से ज्यादा शराब पीता है। यहां तक कि वह फिल्म के सेट पर शराब पीकर आता है। उसने महिला स्टाफ के साथ बदतमीजी भी की। वसीम रिजवी ने सनोज मिश्रा पर चारित्रिक लांछन भी लगाए।
सनोज मिश्रा के पास कोई फाइनेंसर नहीं
वसीम रिजवी ने आरोप लगाया कि सनोज मिश्रा के पास न तो फाइनेंसर है न उनके खुद के पास पैसा है, वो फिल्म कैसे बना कैसे रहा है? उन्होंने कहा कि ‘मणिपुर डायरी’ कभी नहीं बनेगी, ये सिर्फ उस लड़की की मासूमियत का फायदा उठाकर उसको लेकर चारों तरफ घूम रहा है। फिल्म प्रोड्यूसर ने दावा किया कि हमने बहुत नुकसान उठाया है। ऐसे कई प्रोड्यूसर हैं, जिसको सनोज मिश्रा ने ठगा है।
मोनालिसा के घर वालों ने कैसे भरोसा कर लिया
वसीम रिजवी ने कहा कि मोनालिसा के घरवाले अगर डायरेक्टर के बारे में पता करते तो अपनी लड़की को कभी उसके साथ नहीं भेजते। फिल्म बनाने के लिए पैसे की जरूरत होती है और सनोज मिश्रा पर अब कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं है। जिस फिल्म का ऐलान किया है, उस फिल्म की शूटिंग कहां हो रही है? उसका बजट कहां हैं? उसके प्रोजेक्ट पर कोई पैसे लगाने वाला आज की तारीख में नहीं मिलेगा।
अपनी सफाई में ये बोले सनोज मिश्रा?
सनोज मिश्रा ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा ‘विधर्मी बर्बाद करना चाहते है मोनालिसा की जिंदगी। देश के लोगों से अपील है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाएं, ये लोग नही चाहते की एक गरीब भी आसमान की बुलंदी छुए।’ जारी वीडियो में सनोज मिश्रा ने कहा है, ‘नमस्कार साथियों मैं सनोज मिश्रा, पूरे देश के सामने अपील कर रहा हूं। अपील ये है कि कृपया आप लोग अफवाहों पर ध्यान मत दें।
उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि महाकुंभ में एक लड़की मोनालिसा वायरल हुई। उसे लेकिन अपने घर भागकर आना पड़ा और उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ। तमाम तरह की यातनाएं उसे झेलनी पड़ीं। लेकिन इस बीच कोई भी व्यक्ति या संस्था उसकी मदद को नहीं आया। मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए और मेरे पास है सिनेमा, मैंने उसे सिनेमा ऑफर किया। उसके घर गया, उससे मिला। जो भी बन सकता था उसे सारी सहूलियतें दीं। आज वह प्रशिक्षण ले रही है’।
सनोज ने आगे कहा कि इस बीच कुछ लोग, जो मेरे साथ पहले भी गलत तक चुके हैं और मेरी जान लेने की भी कोशिश की, वो व्यक्ति मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। लोग जब मोनालिसा की मदद के लिए मुझे दुआएं दे रहे हैं और मेरी तारीफ कर रहे हैं तो एक इंसान मेरे खिलाफ कुछ भी बोल रहा है। यह व्यक्ति अपनी गंदी बयानबाजी के लिए पूरे देश में बदनाम है, मैं उस पर क्या कहूं? सनोज मिश्रा ने कहा कि पूरा सनातन मेरे साथ है। मोनालिसा के पास घर भी नहीं है वह टेंट में रहती है। इसको मीडिया में आने के लिए कुछ न कुछ बोलना है। मैं बहुत अच्छे मकसद के लिए काम कर रहा हूं। मैं उससे पूछना चाहता हूं कि उसने क्या किया है? उसने अपने गुनाहों को छुपाने के लिए क्या-क्या नहीं किया है।
सनोज मिश्रा का कहना है कि ‘वायरल गर्ल मोनालिसा अभी साढ़े 15 साल की है। मैं उसका सहयोग कर रहा हूं। पूरा परिवार मेरे साथ है। वह परिवार के साथ रह रही है। वह लड़की मेरे साथ हवाई यात्रा कर रही है’। मेरे साथ बड़े-बड़े इवेंट में भाग ले रही है। मैंने गलत किया तो उसका परिवार मेरे साथ है।
मोनालिसा ने परिवार सहित सफाई दी
मोनालिसा और उनके परिवार का बयान भी सामने आया। सनोज मिश्रा के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें मोनालिसा सभी आरोपों को बेबुनियाद बताती नजर आईं। उन्होंने कहा कि सनोज मिश्रा उन्हें बेटी की तरह मानते हैं। वीडियो में मोनालिसा के बड़े पापा भी दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि जो कुछ लोग सोच रहे हैं, वह सच नहीं है। इस वीडियो के साथ सनोज मिश्रा ने कैप्शन में लिखा ‘मोनालिसा ने आज खुद आकर सनोज मिश्रा की सफाई दी और वसीम रिजवी का झूठ सामने आ गया। उसको सनोज मिश्र ने कहां किस हाल में रखा है सब बता दिया। झूठी खबरें बनाकर खुद को मीडिया में लाने वालों के लिए ये जवाव है।’