Weather Update: MP में बारिश और बादल के चलते लगातार कम होगा तापमान, 5 मई से बढ़ेगी गर्मी

उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक बादल-बारिश की स्थिति

605

Weather Update: MP में बारिश और बादल के चलते लगातार कम होगा तापमान, 5 मई से बढ़ेगी गर्मी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश और बादल के चलते अगले कुछ दिनों तक तापमान लगातार कम होगा। लेकिन 5 मई से गर्मी बढ़ना शुरू हो जाएगी।

बादलों की श्रृंखला पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक जारी है जबकि दक्षिण महासागर में जमा हो रहे बादल अब दक्षिणी राज्यों को भीगाने की फ़िराक़ में है। आज उत्तरी भारत में बादल छाये रहेंगे। यूपी के पूर्वी भाग, बिहार, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में आज तेज़ हवाओं के साथ वर्षा का आलम रहेगा। गुजरात राजस्थान भी प्रभावित होंगे जहाँ से बादलों का आगमन हो रहा है। शाम होते ही शेष मध्य प्रदेश में भी वर्षा की संभावनाएं हवाओं के साथ बनेंगी।

दक्षिण महासागर में बादल जमा हो रहे हैं जो दक्षिण राज्यों को भिगोने का प्रयास करेंगे। जबकि पश्चिमी हवाओं संग बादल तेलंगाना, आंध्रा को प्रभावित कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में अभी बादलों का रुख 4 मई तक नज़र आता है। 5 मई से गर्मी फिर तेज़ होने लगेगी और बादल छंट जायेंगे।