Weather Update: MP में आज और रहेंगे बादल,बारिश की संभावना,कल से मौसम में बदलाव होगा

अगले सप्ताह कश्मीर में बर्फबारी होगी और अनेक राज्यों के तापमान में वृद्धि होगी

415

Weather Update: MP में आज और रहेंगे बादल,बारिश की संभावना,कल से मौसम में बदलाव होगा

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पश्चिम दिशा से आ रहे बादलों का रैला गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से होता हुआ पूर्व दिशा में बिहार, बंगाल की ओर बढ़ रहा है। यह रैला आज कल में समाप्त हो जाएगा और कुछ दिनों के लिए इन राज्यों में मौसम खुल जाएगा।

संभावना है आज भी उत्तर भारत में बादल छाए रहेंगे। अगले सप्ताह से कश्मीर और लद्दाख में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी का सिलसिला कुछ दिनों के लिए शुरू हो जाएगा। दिल्ली में उस दौरान बादल रहेंगे बारिश की संभावना कम रहेगी।

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और तेलंगाना में भी बादलों हल्के बादल छाए रहेंगे। दक्षिण भारत में केरल और तमिलनाडु में हल्के बादलों का असर रहेगा

मध्य प्रदेश में उत्तरी इलाके में आज भी बारिश की संभावना रहेगी। इसके अलावा भोपाल, इंदौर,जबलपुर, झाबुआ में बादल आज गहरे छाए रहेंगे। कल से यहां मौसम खुलने लगेगा। तापमान में वृद्धि भी शुरू हो जाएगी। अगले दिनों में 23 फरवरी के बाद फिर से न्यूनतम पारे में कमी आएगी।