कब होंगे सहकारिता चुनाव, नेता प्रतिपक्ष ने किया सरकार से सवाल

368

कब होंगे सहकारिता चुनाव, नेता प्रतिपक्ष ने किया सरकार से सवाल

 

भोपाल: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि कब होंगे सहकारिता के चुनाव। प्रदेश के सहकारिता चुनाव 12 साल से नहीं हुए हैं। यह भाजपा सरकार की किसान विरोधी मानसिकता और लोकतंत्र विरोधी मंशा को उजागर करता है। उमंग सिंघार ने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था। जिस पर कांग्रेस विधायकों के साथ वॉकआउट भी किया गया था। सरकार इस मामले में कोई जवाब नहीं देती है और न ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बहाल करने में कोई रुचि दिखाती है। प्रदेश में 38 जिला सहकारी बैंक और 4500 पैक्स वर्षों से निर्वाचित प्रतिनिधियों से वंचित है। सिंघार ने कहा कि क्या सरकारी संस्थाएं सरकार की जागीर है, क्या चुनाव टाल कर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। मेरा सरकार से सीधा सवाल है। कब होंगे सहकारिता चुनाव, क्यों रोकी जा रही है लोकतंत्र की बुनियादी प्रक्रिया, क्यों प्रदेश में किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है।