Who is ‘King’?: कौन है ‘राजा’? IAS पूजा सिंघल और CA सुमन के मोबाइल में ‘राजा’, जिसके पास पहुंचता था धन

1651

Who is ‘King’?: कौन है ‘राजा’? IAS पूजा सिंघल और CA सुमन के मोबाइल में ‘राजा’, जिसके पास पहुंचता था धन

रांची: बीजेपी संसद निशिकांत दुबे ट्वीट की बौछार कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर IAS पूजा सिंघल मामले को लेकर लगातार तीखा हमला कर रहे हैं।

निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार के मोबाइल एवं पूछताछ से किसी झारखंड ‘राजा’ के लिए पैसा पहुंचाने, पैसा कलेक्ट करने, उसके लिए हवाला करने की जिक्र आया है।

Who is 'King'?: कौन है 'राजा'? IAS पूजा सिंघल और CA सुमन के मोबाइल में 'राजा', जिसके पास पहुंचता था धन

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) प्रवर्तन निदेशालय द्वारा IAS अफसर पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार (CA Suman Kumar) की गिरफ्तारी के बाद सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पर लगातार तीखा कटाक्ष कर रहे हैं।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे एक के बाद एक ट्वीट कर नया खुलासा भी कर रहे हैं और विभिन्न तरह की नई-नई जानकारियां दे रहे हैं।

इसी क्रम में निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार (CA Suman Kumar) के मोबाइल एवं पूछताछ से किसी झारखंड ‘राजा’ के लिए पैसा पहुंचाने, पैसा कलेक्ट करने, उसके लिए हवाला करने का जिक्र आ रहा है, राजशाही खत्म होने के बाद यह नया राजा कौन है? राजा ने तो झारखंड का सब कुछ नीलामी पर डाल दिया है?

बीजेपी सांसद ने एक और अन्य ट्वीट में लिखा- मंगलवार (17 मई) को माननीय उच्च न्यायलय का रुख यूपीए का उम्मीदवार तय करेगा, यदि उच्च न्यायालय कुछ राहत देगा, तो दिल्ली के वकील साहब जाएंगे, यदि राहत नहीं मिली तो मैनेज करने वाले जाएंगे।

Also Read…हिंदी को लेकर फिर उगला ज़हर … तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री बोले … हिंदी बोलने वाले बेचते है पानीपुरी 

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि ईडी ने अपने रिमांड में सुमन कुमार के बयान के अनुसार यह तो कहा कि कुछ पैसे पूजा सिंघल के हैं, बाकी पैसे राजा के तो नहीं है, जो जिला खनन पदाधिकारियों ने भेजा? प्रेम भइया लंदन भागने की फिराक में और चौबे भैया दिल्ली में मैनेज करना है।

इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के करीबियों पर सीधा कटाक्ष किया है।

निशिकांत दुबे ने यह भी जानकारी दी है कि सीएम के छोटे भाई बसंत सोरेन पर चुनाव आयोग ने चुनाव में गलत जानकारी देने के कारण आरपी एक्ट 125ए के तहत केस दर्ज करने की इजाजत दे दी है।

Also Read… श्रीनिवास वर्मा बने ग्वालियर के IG 

एक अन्य ट्वीट में बीजेपी सांसद ने लिखा कि आज की मुलाकात बस इतनी! झारखंड के गैंग ऑफ बसेपुर पर थोड़ा इंतजार!