कौन है मोस्ट वांटेड रुजा जिसे FBI भी नहीं पकड़ पाई?
25 अक्टूबर 2017, ये वो तारीख है, जिसे अमेरिकन एजेंसी FBI कभी भूल नहीं पाएगी, ये वही दिन है जब क्रिप्टोक्वीन कही जाने वाली रुजा इग्नातोवा आखिरी बार नजर आई थी. जर्मनी के पासपोर्ट पर उसने बुल्गारिया के सोफिया से ग्रीस की राजधानी एथेंस के लिए उड़ान तो भरी, लेकिन गायब हो गई.
क्रिप्टोक्वीन कही जाने वाली रुजा को पिछले पांच साल से FBI तलाश रही है. खास बात ये है कि रुजा FBI की टॉप टेन मोस्ट वांटेड लिस्ट में अकेली महिला हैं. रुजा पर तकरीबन 4 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 31580 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. अमेरिका ही नहीं यूरोप ने भी उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है.
बेहद शातिर है रुजा
रुजा इग्नातोवा ने क्रिप्टोकरेंसी कंपनी वनकॉइन से 4 बिलियन डॉलर की ठगी की थी, दरअसल क्रिप्टोकरेंसी के लगातार उछाल को देखते हुए रुजा ने एक वनकॉइन नाम से 2016 में एक कंपनी स्थापित की और दावा किया था कि एक दिन वनकॉइन अन्य क्रिप्टो करेंसी को पीछे छोड़ देगा. रुजा की कंपनी में कई लोगों ने निवेश किया, 16 महीने बाद अक्टूबर 2017 में वह गायब हो गई. उस समय FBI ने रुजा को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली थी और वारंट भी इश्यू करा लिया गया था, लेकिन रुजा को इसकी जानकारी पहले ही मिल चुकी थी. पिछले पांच साल से FBI उसकी तलाश कर रही है, लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं मिल सका है.
ठगने के लिए बनाई थी कंपनी
रूजा ने वनकॉइन कंपनी की स्थापना करते वक्त दावा किया था कि यह कंपनी एक दिन बिटकॉइन को खत्म कर देगी और सबसे ज्यादा लाभ कमाकर देने वाली बन जाएगी. रूजा के दावे में आकर हजारों लोगों ने कंपनी में निवेश किया और फिर अचानक रूजा गायब हो गई. न्यूयॉर्क के टॉप प्रॉसीक्यूटर डेमियन विलियम ने बताया कि कंपनी की स्थापना लोगों को ठगने के लिए ही की गई थी. इसमें लोगों ने अपनी मेहनत का पैसा लगाया और कंपनी ने सभी को चूना लगा दिया.
जर्मनी की रहने वाली थी रुजा
रुजा इग्नातोवा जर्मन नागरिक हैं, जिनका जन्म बुल्गारिया में हुआ था. रुजा के पिता इंजीनियर थे और उनकी माता एक शिक्षक थीं. ऑक्सफॉर्ड विश्वविद्यालय से यूरोपियन लॉ की डिग्री लेने के बाद इग्नातोवा बुल्गारिया के सोफिया में गई और वहां मैंकिंसी एंड कंपनी में कंसल्टेंट की नौकरी की. यह कंपनी एक कंसल्टेंट फर्म थी. बाद में यहां से नौकरी छोड़कर रुजा ने वनकॉइन कंपनी की स्थापना कर ठगी की.