पति वियोग में पत्नी ने पिया जहरीला पदार्थ

896

*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*

छतरपुर:छतरपुर में एक 35 वर्षीय महिला के जहर खाने का मामला सामने आया है जहां उसने मच्छर मारने का लिक्विड पी लिया है। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए है जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के बाँदानी गांव का है जहाँ पारिवारिक परेशानियों और व्यक्तिगत कारणों के चलते 35 वर्षीय महिला बेबीराजा पति- स्व.करण सिंह ने घर में मच्छर मारने के छिड़काव में उपयोग में लाने वाला लिक्विड पी लिया था। जिसका पता चलने पर परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आये हैं जिसे डॉक्टरों ने पुरुष मेडिसन वार्ड में भर्ती कराया हुआ है। उसे नमक का घोल पिलाया जा रहा है ताकि पेट के अंदर के अपशिष्ट और जहर उल्टी (बमटिंग) के जरिये बाहर निकल सक।

परिजनों ने बताया कि उक्त महिला बेबीराजा के पति करण सिंह की एक माह पहले मौत हो गई थी और पति की मौत के बाद से वह काफी अपसेट थी, वह बेहद दुःखी और परेशान रहा करती थी। और इन्हीं सब परेशानियों के चलते उसने मौत को गले लगाने के उद्द्देश्य से घर में रखा मच्छर मारने का लिक्विड पी लिया। जिसे हम तत्काल जिला अस्पताल लेकर आये हैं। डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। नमक के घोल का पानी पिलाया गया है जिससे उल्टियां हुईं हैं और पेट की गंदगी बाहर आई है फिलहाल हालत में सुधार है।