

ब्रिज निर्माण कंपनी की जेसीबी से मोटरसाइकिल टकराने से 3 वर्ष के बच्चे की मौत, माता-पिता सहित 4 घायल!
Ratlam : शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में ब्रिज निर्माण कंपनी की जेसीबी के ड्राइवर की लापरवाही ने 3 वर्षीय बच्चे के जीवन को लील लिया। कॉमर्स कॉलेज से बोधि स्कूल जाने वाले रास्ते पर जेसीबी ड्राइवर 20 फीट लंबा पाइप लेकर जा रहें थे रोड़ पर अंधेरा होने और पाइप पर रेडियम नहीं होने से एक मोटरसाइकिल सवार पाइप से टकरा गया। इस पाइप का कोना नुकिला था और टक्कर इतनी जोरदार थी कि 3 साल के बच्चे का सिर फट गया और भेजा फटकर सीर से बाहर निकल गया और मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए बच्चे के घायल माता-पिता को को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। 2 बच्चों को हल्की चोट आई है।
धीरजशाह नगर निवासी मुकेश प्रजापत (32), पत्नी बिट्टू, बेटे लक्ष्य (6), भव्यांश (3) और भतीजी दिव्यांशी (4) पिता जगदीश प्रजापत के साथ मोटरसाइकिल से सोमवार की शाम 7-30 बजे घर से निकला जो सज्जन मिल चौराहे पर रहने वाले अपने बड़े पापा रमेश प्रजापत के यहां जा रहा था। कॉमर्स कॉलेज से बोधि स्कूल जाने वाले रास्ते पर कॉमर्स कॉलेज वाले मोड़ से 100 मीटर की दूरी पर वह पाइप ले जा रही जेसीबी के पाइप से टकरा गया और मोटरसाइकिल पर आगे बैठे भव्यांश की मौत हो गई। इस हादसे के बाद जेसीबी का ड्राइवर रुका नहीं और जेसीबी करीब 100 मीटर तक भगा ले गया और फिर जेसीबी से कूदकर भाग निकला।
मौके पर टीआई वीडी जोशी, सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया पंहुच गए थे और जेसीबी के अज्ञात ड्राइवर पर तेज गति व लापरवाही से चलाने का केस दर्ज किया हैं। हादसे के कुछ घंटे पहले ही कलेक्टर राजेश बाथम ने सुभाष नगर ब्रिज का निरीक्षण किया था इस दौरान जहां हादसा हुआ उस क्षेत्र में अंधेरा देखकर सेतु निगम के अफसरों और ठेकेदार को लाइट लगाने के निर्देश दिए थे कलेक्टर के आदेश पर अमल होता उसके पहले ही मासूम की मौत हो गई।