

क्रिश्चियन महिला के निधन पर उसकी अंतिम इच्छानुसार हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार!
Ratlam : शहर की देवीसिंह की गली में विगत 5 वर्ष से अकेले जीवन जी रहीं (55) वर्षीय प्रमिला पिता स्वर्गीय कन्हैयालाल शर्मा राजस्थान के कोटा में रहने वाली की मौत रविवार को हो गई थी। मरने से पहले महिला ने हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार की बात कही थी। इस धर्मावलंबियों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।
समाजसेवी गोविंद काकानी से जफर कुरैशी ने हिंदू धर्म की महिला प्रमिला के अंतिम संस्कार करने संपर्क किया था। काकानी सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन के सचिव गोविंद काकानी ने जानकारी निकाली तो पता चला कि प्रमिला राजस्थान के अजमेर में रहती थी। उसने पति की मौत के बाद दुसरी शादी की थी। मैरिज ब्यूरो के माध्यम से रेजीनिल नरोना क्रिश्चियन से कोर्ट मैरिज कर शहर में अपने पति के साथ रह रहीं थीं। प्रमिला ने कुछ सालों तक इंदौर मीडिया में भी काम किया था। उसका पति शेरानीपुरा में मकान लेकर रह रहा हैं।
क्रिश्चियन समाज के पति ने उसकी अंतिम इच्छानुसार हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करने का फैसला किया और अपने दोस्त जफर कुरैशी के माध्यम से समाजसेवी गोविंद काकानी को अवगत कराया। काकानी ने उन्हें दोबत्ती थाने और परिजनों को सूचना करने का सुझाव दिया। परिजनों ने आने से मना कर दिया तब दोबत्ती पुलिस थाने के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया और जवाहर नगर मुक्तिधाम पर विधि-विधान पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पति रैजीनल नरोना, जफर कुरैशी, मुक्तिधाम प्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, गोविंद काकानी सहित अन्य मौजूद रहें। मृतक को समन्वय परिवार, प्रभुप्रेमी संघ, जिला रोगी कल्याण समिति व काकानी सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन ने श्रद्धांजलि दी!