मेगा इण्डस्ट्रियल पार्क एवं एटलेन एक्सप्रेस वे की सौगात

मुखर्जी मण्डल ने विधायक चेतन्य काश्यप का 51 किलो की फूलमाला से किया अभिनन्दन

481

मेगा इण्डस्ट्रियल पार्क एवं एटलेन एक्सप्रेस वे की सौगात

Ratlam : विधायक चेतन्य काश्यप के प्रयासों से रतलाम को मेगा इण्डस्ट्रियल पार्क एवं एटलेन एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने पर मुखर्जी मण्डल द्वारा 51 किलो वजनी फूलमाला से चेतन्य काश्यप का अभिनंदन कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

IMG 20230921 WA0108

मंडल मीडिया प्रभारी तनमय त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा,जिला मंत्री नेहा मेहर,मण्डल अध्यक्ष मयूर पुरोहित,महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा,अनिता कटारा,नन्दकिशोर तोषावड़ा,एमआईसी सदस्य भगतसिंह भदौरिया,पप्पू पुरोहित, पार्षद बलराम भट्ट,निशा पवन सोमानी,अनिता वसावा,जन भागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी,मंडल पदाधिकारी विवेक शर्मा, प्रकाश बंसीवाल,जयश्री राठौर,धीरज प्रजापत, अभिषेक शर्मा,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राहुल रांका,चेतन टाक,संतोष बैरागी,सारीका दीक्षित, सोनू नेका,निर्मल मालवीय,शुभम टाक,दुर्गा पांचाल,मीना टाक,निशा पवन सोमानी,देवशंकर पांडे,राजश्री राठौर,संजय पांडे,जयेश वसावा,राजेश पांचाल,मंडल,मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।