Alirajpur News: ऐतिहासिक फाग यात्रा 12 मार्च को
अलीराजपुर से अनिल तंवर की रिपोर्ट
आलीराजपुर: मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल आलीराजपुर में रंग पंचमी के अवसर पर ऐतिहासिक फाग यात्रा का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से सुबह 9:00 बजे होगा। यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा, झंडा चौक से होते हुए रामदेव मन्दिर चौराहा पर पहुँचेगी, जहाँ समस्तजनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
फाग यात्रा में रहेगा आकर्षक का केंद्र…
केसरिया पताकाएं, चलित झांकी, DJ, फायरब्रिगेड, मशीन से केसरिया गुलाल वर्षा, पुष्प वर्षा, राधा कृष्ण की झांकी, आदि से आकर्षित रहेगी फाग यात्रा…
इस ऐतिहासिक फाग यात्रा में नगर के समस्त हिन्दू समाज की माता, बहने, युवा, वरिष्टजन सम्मानीय सदस्य को आमंत्रित किया गया है।
पिछले वर्ष 2022 में आयोजित ऐतिहासिक फाग यात्रा के बाद इस वर्ष फाग यात्रा को लेकर नगर में सभी हिंदू समाजजनों में उत्साह का माहोल देखा जा रहा है।
फाग यात्रा में युवतियां, महिलाएं, युवक, वरिष्टजनों के लिए अलग अलग डीजे रखा गया है, साथ ही यात्रा मार्ग बस स्टेंड, नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा पर आइस्क्रीम, छाछ, जलजीरा, जलपान आदि की व्यवस्था की गई है।
स्वल्पाहार के पश्चात फायर ब्रिगेड से पानी की वर्षा होगी जिसमें इच्छुक लोग डीजे की धुन पर नाच फाग यात्रा का आनंद लेंगे।
फाग यात्रा समिति ने नगर के समस्त हिन्दू समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान किया है।