American Woman in Love With Indore : इंदौर की स्वच्छता और सुरक्षा पर फिदा ये अमेरिकी महिला!

अमेरिका के शहरों से इंदौर महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षित बताया!

726

American Woman in Love With Indore : इंदौर की स्वच्छता और सुरक्षा पर फिदा ये अमेरिकी महिला!

Indore : अमेरिका के न्यूजर्सी शहर से आई एक टूरिस्ट रेनी लीन ने इंदौर की सफाई और सुरक्षा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इंदौर की सुरक्षा व्यवस्था को अमेरिका के कई शहरों से बेहतर बताया। उन्होंने रंगपंचमी के दौरान पुलिस व्यवस्था की तारीफ करते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को एक थैंक्यू नोट भी लिखा। रेनी लीन ने कहा कि अमेरिका के कई शहरों की सुरक्षा की तुलना में इंदौर पुलिस की सुरक्षा ज्यादा अच्छी है। हम अमेरिका में रात 9 बजे के बाद बाहर नहीं निकल सकते, जबकि इंदौर में सराफा बाजार और कई मार्केट में देर रात तक घूमती रही। यहां मैंने खुद को काफी सुरक्षित महसूस किया।

लगातार 6 बार देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के बारे में कहा जाता है कि जो भी आता है, इस शहर का मुरीद हो जाता है। अमेरिका की रेनी लीन कुछ दिनों से इंदौर में हैं। इंदौर पुलिस की सुरक्षा और इंदौर रंगपंचमी की उन्होंने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर की स्वच्छता के बारे में सुनकर यहां आई थी और वो पिछले कुछ दिनों से यही पर रह रही थीं। उन्होंने कहा कि इंदौर सुरक्षा और स्वच्छता में न्यूयॉर्क से कई गुना बेहतर है। उन्होंने रंगपंचमी का त्यौहार भी काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इंदौर तो न्यूयॉर्क से भी बेहतर
उन्होंने बताया कि उनको यहां का माहौल और यहां की हॉस्पिटैलिटी बहुत पसंद आई। इसलिए वे इंदौर पुलिस कमिश्नर को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए थैंक यू लेटर देने पहुंची। उन्होंने यह भी कहा कि वे अमेरिका कि पुलिस को इंदौर पुलिस से कई चीजें सीखने के लिए भी कहेंगी। न्यूयॉर्क और अमेरिका के अन्य शहरों में ड्रग और गन कल्चर को लेकर उन्होंने कहा कि ड्रग और गन कल्चर के कारण अपराध बढ़े है। इस कारण महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं।