

Attack on Police : थाना प्रभारी पर हमला करने वाले 5 बदमाश युवक़ों का मनावर में जुलूस निकाला!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : ग्राम डेहरी की पुलिस चौकी में आने वाले ग्राम लोंगसरी में 12 फरवरी को मंदिर के पास कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे। उसी समय वहां पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिस जवान पहुंच गए और समझाइश देने लगें तो युवकों ने कहा कि तुम होते कौन हो हमें समझाने वाले। जवानों ने बताया कि हम पुलिस वाले हैं। इस पर युवकों ने उनके साथ झूमा झटकी शुरू कर दी।
डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान भी वहां पहुंचे, तो युवकों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उन्हें सिर में चोंट आई। दो दिन बाद बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी और जवानों पर हमला करने पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक युवक फरार है। गिरफ्तार युवकों का पुलिस ने लोंगसरी में कान पकड़कर उठक बैठक लगाते हुए जुलूस निकाला।
पुलिस ने कहा कि यह इसलिए किया गया जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो। उन्हें अहसास होने चाहिए कि उन्होंने गलती की है और अपराध करने का क्या नतीजा होता है। रास्ते भर युवक माफी भी मांग रहे थे कि गलती हो गई है ,अब ऐसा नहीं करेंगे।