Big Revelations In Journalist Mukesh Chandrakar’s Postmortem Report: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे, लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटी, सिर में 15 फ्रैक्चर, हार्ट भी फटा!

859
Big Revelations In Journalist Mukesh Chandrakar's Postmortem Report

Big Revelations In Journalist Mukesh Chandrakar’s Postmortem Report: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे, लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटी, सिर में 15 फ्रैक्चर, हार्ट भी फटा!

डॉक्टरों ने कहा, उन्होंने अपने कैरियर में ऐसी हत्या नहीं देखी!

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ पुलिस की SIT ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर है, जो पत्रकार मुकेश चंद्राकर का रिश्तेदार है।

इस बीच, मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं। उनके लीवर के 4 टुकड़े मिले, जबकि 5 पसलियां टूट गई। सिर में 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा और गर्दन टूटी मिली है। डॉक्टरों ने कहा, उन्होंने अपने करियर में ऐसी हत्या नहीं देखी।

मुकेश की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है, उसमें उसके लीवर 4 टुकड़ों में मिले हैं। 5 पसलियां टूटीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर हैं। हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है। उसकी एक कॉलर बोन भी बुरी तरह टूटी है। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने भी कहा है कि उन्होंने अपने कॅरियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है।

Also Read: Special Train : गुजरात के हापा से अरुणाचल के नाहरलगुन के बीच स्‍पेशल ट्रेन 8 जनवरी से चलेगी!

मुकेश की हत्या करने आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। उसके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं छूटा था, जहां आरोपियों ने चोट न पहुंचाई हो। उसकी बाईं कलाई पर चोट के निशान मिले हैं।

संभवतः बचाव के दौरान उसे यह चोट लगी हो, लेकिन उसे बचाव का ज्यादा मौका नहीं मिला। उसकी मौत के बाद भी उस पर लोहे के रॉड से मारा जाता रहा और बाद में उसके शव को सैप्टिक टैंक में डालकर बाहर से सीमेंट गारा लाकर बड़ी ही सफाई से प्लास्टर कर दिया गया। यह पूरी तरह से एक सुनियोजित हत्याकांड है, इसका मुख्य आरोपी यही ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है।

Also Read: Work Distribution in MHA; MP कैडर के 1996 बैच के IAS अधिकारी नितेश व्यास बने UT के एडिशनल सेक्रेटरी