Changed Weather : बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर में मौसम का पहला स्नोफॉल, ठंड ने दी दस्तक 

456

Changed Weather : बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर में मौसम का पहला स्नोफॉल, ठंड ने दी दस्तक 

पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है। ऊंचे पहाड़ी इलाकों पर स्नोफाल की खबर आ रही है। उत्तराखंड की उंची पहाड़ियों पर सोमवार को बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड ने दस्तक दे दी।

उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मुनस्यारी की उंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और अधिकांश निचले स्थानों पर बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी और ठंड का अहसास होने लगा, यहां भी सुबह से तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दो दिन से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से सर्दी 15 दिन पहले आ गई है। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल और तमिलनाडु में कई जगहों पर भारी बारिश तो कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी-बारिश हुई तो यूपी, पंजाब व हरियाणा समेत मैदानी इलाकों में बारिश हुई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में दिनभर ठंडी हवाएं चलीं। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में बारिश और आंधी के आसार हैं। आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है।