

Cost of Food in Train : यात्रियों को ट्रेन में ₹80 और स्टेशन पर ₹70 में मिलेगा वेज खाना, रेल मंत्रालय ने शेयर किया मेन्यू!
New Delhi : भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेनों में यात्रा करते हैं। ट्रेनों में लंबी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों की संख्या भी करोड़ों में होती है। अगर आप भी लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो आपको मालूम होगा कि ऐसे सफर में खाने की कितनी जरूरत होती है। जो लोग घर से खाना नहीं ला पाते वे या तो स्टेशन पर मिलने वाले खाने पर निर्भर होते हैं या फिर ट्रेन की पैंट्री के खाने पर निर्भर होते हैं।
अगर आप भी अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन पर या ट्रेन के खाने पर निर्भर रहते हैं तो ये खबर आप के लिए ही है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत और इसका पूरा मेन्यू शेयर किया है।
Enjoy wholesome, pocket-friendly Veg meal (Standard Casserole) whether you’re on the move or waiting at the station. pic.twitter.com/JU4FRls2Kn
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 4, 2025
तय की गई कीमत से ऊंचे दाम पर खाना बेचते हैं कर्मचारी
कई लोग तो घर से तैयार खाना लेकर ट्रेनों में सफर करते हैं। लेकिन, ऐसे भी कई लोग हैं जो ट्रेनों में घर का खाना नहीं ला पाते। ऐसे लोगों को स्टेशन पर या ट्रेन में ही खाना खरीदना होता है। इसके साथ ही, ऐसे यात्रियों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिन्हें रेलवे द्वारा तय की गई कीमत की जानकारी ही नहीं है। लिहाजा, रेल मंत्रालय की ये जानकारी उन सभी यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।
वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत ट्रेन में 80 रुपए
रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट में बताया कि स्टेशन पर मिलने वाले वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत 70 रुपए है। जबकि, ट्रेनों में इसकी कीमत 80 रुपए है। रेल मंत्रालय ने बताया कि वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) के मेन्यू में प्लेन चावल (150 ग्राम), गाढ़ी दाल या सांभर (150 ग्राम), दही (80 ग्राम), 2 पराठा या 4 रोटी (100 ग्राम), सब्जी (100 ग्राम) और अचार का पैकेट (12 ग्राम) दिया जाता है।
कर्मचारी की मनमानी की शिकायत करें
अगर सफर के दौरान रेलवे स्टेशन पर या ट्रेन में वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत ज्यादा बताई जाती है या इसके मेन्यू में शामिल खाने के आइटम की संख्या में कमी बताई जाती है तो आप रेस्टॉरेंट या पैंट्री कर्मचारी को रेलवे का ये ट्वीट दिखा सकते हैं। अगर इसके बावजूद कर्मचारी नहीं मानते हैं तो आप रेलवे में उनकी शिकायत कर सकते हैं। ऐसे मामलों में आप एक्स पर, रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 या ‘रेलवन’ ऐप पर रेल मदद के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।