
Delhi Election : विधानसभा चुनाव के बीच 7 विधायकों ने ‘आप’ का साथ छोड़ा!
New Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ ही पहले ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) को बड़ा झटका लगा। चुनाव के बीच ‘आप’ के तीन विधायकों ने एक साथ पार्टी का साथ छोड़ दिया। तीनों ने एक साथ इस्तीफा दिया। राजेश ऋषि, नरेश यादव यादव औऱ रोहित कुमार महरौलिया ने शुक्रवार को इस्तीफा दिया। पार्टी ने इन तीनों विधायकों का टिकट काट दिया था, इससे तीनों नेता नाराज थे।
‘आम आदमी पार्टी’ में इस्तीफों की झड़ी लगी है। पहले तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया था और अब इनकी संख्या बढ़कर 7 हो गई। इन विधायकों में आम आदमी पार्टी के त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, पालम से विधायक भावना गौड़, बिजवासन से ‘आप’ के विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर से विधायक पवन कुमार शर्मा शामिल हैं।
जनकपुरी के इस विधायक ने दिया इस्तीफा
राजेश ऋषि जनकपुरी से दो बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने आप की प्राथमिक और अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. राजेश ऋषि ने पार्टी अपना इस्तीफा देकर आरोप लगाया कि पार्टी भ्रष्टाचार में डूब गई है. वह अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है। बागी राजेश ऋषि का यह भी आरोप है कि पार्टी ने संतोष कोली के हत्यारे को टिकट दिया और पार्टी संतोष कोली के बलिदान के साथ गलत व्यवहार किया। राजेश ऋषि ने आरोप लगाया कि पार्टी एक अनियंत्रित गिरोह के लिए स्वर्ग बन गई। पार्टी का नेतृत्व भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तानाशाही का पर्यायवाची हो गई है।
महरौली विधायक ने भी लगाए आरोप
महरौली के विधायक नरेश यादव ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। यादव को कुरान के अपमान से जुड़े केस में पंजाब की एक अदालत ने सजा सुनाई है। हालांकि, इस पर उन्होंने अदालत से स्टे ले लिया है। नरेश यादव को पार्टी ने पहले टिकट दिया था, लेकिन बाद में वापस ले लिया।