MP कैडर के पूर्व IAS अधिकारी हर्ष मंदर के घर-दफ्तर पर ED का छापा, हर्ष मंदर अपनी पत्नी के साथ जर्मनी गए हुए हैं

1099
IAS अधिकारी हर्ष मंदर-01

मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व IAS अधिकारी हर्ष मंदर के घर-दफ्तर पर आज ED ने छापेमारी की है।

ईडी की छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब हर्ष मंदर अपनी पत्नी के साथ जर्मनी गए हुए हैं। हर्ष मंदर सोनिया गांधी के भी करीबी रह चुके हैं और पूर्व की यूपीए सरकार में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य भी थे। इस परिषद की चेयरमैन खुद सोनिया गांधी थीं।

खबरों के मुताबिक, ईडी ने सुबह 8 बजे मंदर के वसंत कुंज स्थित घर और अधचिनी इलाके में उनके दफ्तर पर छापेमारी की। महरौली में हर्ष मंदर की तरफ से चलाए जा रहे चिल्ड्रेन होम पर भी ED छापेमारी की है।

Harsh Mander office in Adhchini, home in Vasant Kunj, children home in Mehrauli being raided by ED

पूर्व IAS अधिकारी हर्ष मंदर

 

हर्ष मंदर गुरुवार तड़के साढ़े 3 बजे के आसपास एक फेलोशिप प्रोग्राम के लिए जर्मनी रवाना हुए थे। जर्मनी की रॉबर्ट बॉश एकेडमी में यह फेलोशिप होनी है।

Also Read: Corruption, Complain के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रशासनिक विभाग की अनुमति…

इसी साल जुलाई माह में नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने दिल्ली हाई कोर्ट को यह कहा था कि वह मंदर से जुड़े दो चिल्ड्रेन होम पर कार्रवाई करे। दरअसल, प्रबंधन स्तर पर कई खामियां और उल्लंघन का पता लगने के बाद एनसीपीसीआर ने हाई कोर्ट में यह सिफारिश की थी। एनसीपीसीआर ने जिन उल्लंघनों का जिक्र किया उनमें से एक यह भी था कि बाल गृह में रहने वाले बच्चों को जंतर-मंतर सहित कई प्रदर्शन स्थलों तक पर भी ले जाया जाता था।

Also Read: वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री आलोक मेहता ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर अपनी पुस्तक भेंट की

अक्टूबर 2020 में एनसीपीसीआर ने इन बाल गृहों पर रेड की थी। मंदर के मुताबिक, छापेमारी यह जानने के लिए की गई थी कि क्या बच्चों ने CAA विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था या फिर क्या इन दोनों ही जगहों पर रोहिंग्या मुस्लिम बच्चों को भी रखा जा रहा है।