
बिजली कंपनी: उपभोक्ता का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने से होंगे कई फायदे
भोपाल:राजधानी के हजारों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनी कई तरह की सुविधाएं दे रही हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना जरूरी है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने के कई तरह के फायदे होंगे। जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर बिजली कंपनी में रजिस्टर्ड नहीं कराया है। ऐसे लोगों को मोबाइल पर संबंधित क्षेत्र के फीडर से किया जाने वाला शटडाउन अलर्ट और आॅनलाइन बिजली का बिल नहीं मिल रहा है। ऐसे में कंपनी में जिन उपभोक्ता का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड रहेगा, तो कॉल सेंटर में कोई शिकायत दर्ज कराने पर आईवीआरएस नंबर नहीं बताना पड़ेगा। मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड रहने के आधार पर बिजली कंपनी के चैट बोट के नंबर 752551222 पर सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट भेजकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।