Extramarital Affair: प्रेमिका नर्स और पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक, मारपीट – देखते रहे डॉक्टर

1641

Extramarital Affair:प्रेमिका नर्स और पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक, मारपीट – देखते रहे डॉक्टर

खंडवा :मध्य प्रदेश के खंडवा में एक क्लिनिक में पति पत्नी और वो की तर्ज पर एक घटना सामने आई है ,पति पत्नी दोनों ही डॉक्टर है जबकी वो नर्स है . एक निजी डॉक्टर की पत्नी औरउनकी तथाकथित प्रेमिका के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों महिलाओं ने थाने में दुर्व्यवहार और मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है.डॉक्टर दंपति का मामला शनिवार को पुलिस थाने पहुंच गया।

डॉ मलिकेंद्र पटेल को कैबिन में एक युवती के साथ बैठा देख पत्नी  आगबबूला हो गई। पत्नी और युवती के बीच मारपीट हो गई।  पटेल की पत्नी को चेहरे पर चोट आई है। बताया जाता है कि नर्स युवती और डॉक्टर के बीच अवैध संबंध को लेकर परिवार में विवाद चल रहा है।

ek din

शनिवार दोपहर डॉ पटेल अपने कैबिन में खाना खा रहे थे। उनके साथ नर्स युवती भी बैठी हुई थी। इस बीच पत्नी भी कैबिन में आ गई। उन्होंने दोनों को साथ बैठा देख लिया।सूत्रों केअनुसार डॉ. पटेल की पत्नी ने कहा है की मैं क्लीनिक पर गई थी। उस समय पति कैबिन में खाना खा रहे थे।

मैं जब वहां गई तो युवती बैठी थी। मैंने पति से कहा कि यह कैबिन में क्या कर रही है। इसे यहां मत बुलाया करो। इसके बाद विवाद हो गया। युवती ने टिफिन उठाकर मुझे मार दिया, इससे मेरे चेहरे से खून निकलने लगा। इसकी शिकायत मोघट थाने में की है।

ब्वॉयफ्रेंड के साथ पब्लिकली कोजी हुईं ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन

नर्स  ने भी मोघट थाने में पत्नी  की शिकायत करते हुए घटना का वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवाया है। डॉक्टर पटेल के कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे का यह वीडियो है। इसमें पूरी घटना कैद हुई है। इस मामले को लेकर उपनिरीक्षक रूप सिंह सोलंकी ने बताया कि डाक्टर रूपलता और युवती दोनों ने ही एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।