GIS Bhopal: विश्व बैंक सहित 11 अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाएं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में होंगी शामिल

199

GIS Bhopal: विश्व बैंक सहित 11 अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाएं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में होंगी शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होंने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विश्व बैंक सहित 11 प्रमुख वैश्विक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन विश्व स्तरीय संस्थाओं के आने से भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का महत्व और बढ़ गया है। इनकी मौजूदगी से मध्यप्रदेश में निवेश के इच्छुक निवेशकों को निवेश के लिए आर्थिक मदद सहित अन्य मामलों में भी आसानी से मदद मिल सकेगी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विश्व बैंक सहित प्रमुख वित्तीय संस्थानों और व्यापार संवर्धन निकायों की भागीदारी से कार्यक्रम का वैश्विक महत्व बढ़ गया है। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसीज अपनी विशेषज्ञता यहां प्रदान करेंगी। जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन जेट्रो और ताइवान एक्सटर्नल ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल टेट्रा की भी इस बार GIS Bhopal में भागीदारी रहगी। इससे इंडो पैसिफिक आर्थिक साझेदारी संभव हो सकेगी।

सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स और इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स इन कोरिया की भागीदारी इन क्षेत्रीय संबंधों को और मजबूत करेगी।

यूरोपिय हितों का प्रतिनिधित्व जर्मनी ट्रेड एंड इन्वेंस्ट, इंडो जर्मन चेंबर ऑफ कामर्स, इंडिया आयरलैंड काउंसिल और इटालियन ट्रेड एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है जो मध्यप्रदेश की विकास यात्रा में यूरोप की गहरी रुचि को दर्शाता है। इन्वेस्ट ओटावा कनाडा की भागीदारी के साथ उत्तर अमेरिका की उपस्थिति भी सुनिश्चित है। जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की पहुंच को महाद्वीपों में विस्तारित करने में मददगार हो सकेगी।

इतनी बड़ी वित्तीय संस्थाओं की ग्लोबल इन्वेटर्स समिट में भागीदारी मध्यप्रदेश की आर्थिक क्षमता में वैश्विक विश्वास को प्रकट करती है। पसंदीदा निवेश स्थल के रुप में मध्यप्रदेश का की भागीदारी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की मदद से हो सकेगी। महाद्वीपों में मजबूत राजनयिक और आर्थिक संबध को बढ़ावा मिलेगा। इन संस्थाओं के प्रतिनिधि की मौजूदगी से विभिन्न देशों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने की संभावनाएं बढ़ेंगी।

इन संगठनों की उपस्थिति से निवेशकों के साथ सीधी बात हो सकेगी। वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान प्रदान हो सकेगा। नई साझेदारी के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। व्यापार और निवेश संबंधों का विस्तार हो सकेगा। इन वैश्विक वित्तीय संस्थाओं की जीआईएस में भागीदारी वैश्विक निवेश परिदृश्य में मध्यप्रदेश के बढ़ते कद को दर्शाती है और आर्थिक सहयोग और विकास के नये मार्ग खोलने का वादा करती है।

इन 11 देशों के ये दो दर्जन प्रतिनिधि करेंगे GIS Bhopal में भागीदारी

विश्व बैंक भारत की ओर से कंट्री डायेक्टर वर्ल्ड बैंक अगस्ते टानो,इन्फ्रास्ट्रक्च र प्रोग्राम लीडर अरनब बंदोपाध्याय, सीनियर स्पेशलिस्ट डिजिटल ट्रांसफार्मेशन राय माहिमापथ रे, लीड एर्क्टनल अफेयर्स सुदीप मजुमदार, जापान की जेट्रो से डायरेक्टर जनरल हिरोयूकी किटामुरा, डायरेक्टर माशाहिरो सिनोडा, असिस्टेंट डायरेक्टर संजय भाटिया,ताईवान से डायरेक्टर जनरल टेक इन मुंबई जिह शेंग वांग, डायरेक्टर टेट्रा मुंबई विक लिन, ट्रेड प्रमोशन स्पेशलिस्ट टैट्रा मुंबई कीरथाना नंबियर,

कनाडा से इन्वेस्ट ओटावा के वाइस प्रेसिडेंट ग्लोबल एक्सपांसन जेन्स मिचा स्काल, फारेन डायरेक्ट इन्वेटमेंट मैनेजर ग्लोबल एक्सपांसन तोबायस स्पीसेस, भारत की वैपा से डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दुष्यंत ठाकोर, जर्मनी से जर्मनी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट डायरेक्टर इंडिया सीमा भारद्वाज, इंडो जर्मन चेंबर ऑफ कामर्स जर्मनी से मैनेजिंग डायरेक्टर स्टीफन, डिप्टी डायरेक्टर यूटे ब्रोकमान, ऑस्ट्रेलिया से आष्टनेड के डायरेक्टर अनुपम दुबे, कोरिया से इंडियन चेंबर ऑफ कामर्स इन कोरिया के चेयरमेंन रमेश लयेर, आयरलेंड इंडिया काउंसिल आयरलेंड से चेयरमेंन मनीष त्रिपाठी, इटली से इटैलियन ट्रेड एजेंसी के हेड एफडीआई डेस्क मुंबई मरीनालेंकी कुमार और इंडो पोलिस चेंबर ऑफ कामर्स पोलेंड से प्रेसिडेंट जेजे सिंह।