खजुराहो संसदीय क्षेत्र से खिलेगा स्वर्ण कमल : विष्णु दत्त शर्मा

संगठन को मोदी कसौटी पर खरा साबित करने की कवायद में विष्णु...

खजुराहो संसदीय क्षेत्र से खिलेगा स्वर्ण कमल : विष्णु दत्त शर्मा

लोकसभा चुनाव में पूरे देश में उम्मीदवार की जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक दिन-रात मेहनत कर रहे होंगे। पर देश में खजुराहो ऐसी इकलौती लोकसभा सीट है, जहां भाजपा पदाधिकारी, विधायक, कार्यकर्ता और समर्थकों को पार्टी प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा की जीत की कतई चिंता नहीं है। यहां सभी इसलिए मेहनत कर रहे हैं कि अधिक से अधिक मतदान हो, हर मतदाता बूथ पर पहुंचे और 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में जीत का ऐसा इतिहास बने कि ‘भूतो न भविष्यति’ की कहावत चरितार्थ हो जाए। यहां चिंता इस बात‌ की हो रही है कि कौन सी विधानसभा लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान कराकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को सबसे बड़ी सौगात देने में सफल होती है। हमने संपूर्ण मुद्दे पर की सीधी बात खजुराहो लोकसभा उम्मीदवार विष्णु दत्त शर्मा से…।
– विश्व धरोहर खजुराहो में क्या इस बार लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड बन रहा है?
– कीर्तिमान तो इस बार देश में बन रहा है जब हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन रहे हैं। वह भी ‘अबकी बार चार सौ पार’ के लक्ष्य को जनता के आशीर्वाद से प्राप्त करते हुए। कीर्तिमान तो बन रहा है जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनने की दिशा में आगे कदम बढ़ाएगा।
– खजुराहो संसदीय क्षेत्र में नारा लग रहा है कि ‘अबकी बार, दस लाख पार’,। क्या योजना है, किस तरह संभव होगा?
– मध्यप्रदेश में बूथ स्तर बहुत मजबूत हुआ है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र में भी बूथ स्तर पर माइक्रो प्लानिंग चल रही है। मतदाता पर्ची का वितरण हो रहा है। युवाओं में भारी उत्साह है। कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत में जुटे हैं। सभी विधायक और पदाधिकारी उत्साहित हैं हर मतदाता को बूथ पर ले जाकर अधिकतम मतदान कराने और बड़ी जीत दर्ज करने के लिए। पहली बार में जब कांग्रेस, बसपा और सभी दलों के प्रत्याशी मैदान में थे, तब खजुराहो संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने 4 लाख 93 हजार मतों से जीत दर्ज कराई थी। इस बार कार्यकर्ताओं में बड़ी जीत का उत्साह बहुत ज्यादा है।
– विष्णु दत्त शर्मा की जीत तय है, तब भी इतनी ज्यादा मेहनत और संघर्ष क्यों हो रहा है?
– हमारे प्रधानमंत्री और विश्व के ताकतवर नेताओं में शुमार नरेंद्र मोदी का कहना है कि विरोधी को कभी कमजोर नहीं मानना चाहिए और बूथ स्तर पर हमेशा मजबूत रहना है। ऐसे ताकतवर नेता के नेतृत्व में हम इस बार हर बूथ पर इतिहास रचने वाले हैं। हर बूथ पर 370 मत ज्यादा जुटाने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
– कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि अब विष्णु दत्त शर्मा को केंद्र में बड़ी भूमिका मिल सकती है?
– भाजपा कैडर बेस पार्टी है। हमें जिस समय जो जिम्मेदारी मिलती है, हम उसका सर्वश्रेष्ठ तरीके से निर्वहन करते हैं। मुझे पार्टी ने टिकट दिया और खजुराहो से सांसद बना तो यहां विकास की असीम संभावनाओं को मूर्त रूप दिया। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी तो संगठन को आदर्श स्थिति में बूथ स्तर तक चाक चौबंद करने के लिए अथक परिश्रम किया। आगे भी जो दायित्व मिलेगा, उसका निर्वहन करूंगा।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपकी तारीफ की, आप कैसा महसूस करते हैं?
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सोच है और बड़ा मन है। वह कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने में कोई कंजूसी नहीं करते। मध्यप्रदेश में भाजपा को 49 फीसदी मत और 163 सीटें मिलीं। मध्यप्रदेश में कैंपेन ‘एमपी के मन में मोदी’ और ‘मोदी के मन में मध्यप्रदेश’ था। इससे पहले गुजरात में बड़ी जीत पर हम सभी ने उनका सम्मान करने का मन बनाया, तब उन्होंने कहा था कि यह बूथ के कार्यकर्ताओं की जीत है और पन्ना प्रमुखों के समर्पण का सम्मान है। इसी तरह माननीय नरेन्द्र मोदी जी हम जैसे कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हैं।
– मैदान में मजबूत विरोधी न होने से मतदाताओं में उत्साह नजर नहीं आ रहा है?
– हम इस भ्रम में कतई नहीं हैं कि कोई मैदान में नहीं है। जहां तक मतदाताओं की बात है, तो हमारे कार्यकर्ता इसीलिए मेहनत कर रहे हैं कि अधिकतम मतदान करवाया जाए। घर-घर से मतदाताओं को बूथ तक ले जाकर मतदान कराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
– मोदी जी की तारीफ के बाद मानते हैं कि विष्णु दत्त शर्मा वाकई शुभंकर साबित हुए हैं।
– भाजपा में सब काम सामूहिक नेतृत्व और टीम भावना से होता है। इसलिए शुभंकर जैसे शब्द प्रोत्साहित करते हैं और नेतृत्व की तारीफ ऊर्जा देती है ज्यादा काम करने की।
– खजुराहो बहुत तप रहा है। क्या दस लाख पार की चुनौती पर विजय आसान है?
– खजुराहो संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी 78 फीसदी मतदान किया था। इस बार 85 फीसदी मतदान कर इतिहास रचेगी, ऐसी उम्मीद है। हम प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीत रहे हैं। छिंदवाड़ा भी भाजपा जीत रही है, कमल खिल रहा है। खजुराहो में स्वर्ण कमल खिलेगा और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेंट करेंगे।
Author profile
khusal kishore chturvedi
कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार हैं। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में लंबा अनुभव है। फिलहाल भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र एलएन स्टार में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले एसीएन भारत न्यूज चैनल के स्टेट हेड रहे हैं।

इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल चैनल) में विशेष संवाददाता, ईटीवी में संवाददाता,न्यूज 360 में पॉलिटिकल एडीटर, पत्रिका में राजनैतिक संवाददाता, दैनिक भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ, एलएन स्टार में विशेष संवाददाता के बतौर कार्य कर चुके हैं। इनके अलावा भी नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन किया है।