Happy Birthday Navajudhhin Siddhiki: ग्रंपी विलेन से कॉमेडी किंग तक – नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेमिसाल अदाकारी का जश्न

290

Happy Birthday Navajudhhin Siddhiki: ग्रंपी विलेन से कॉमेडी किंग तक – नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेमिसाल अदाकारी का जश्न

 

कीर्ति कापसे की रिपोर्ट 

 

बॉलीवुड में अपनी संजीदा और बहुआयामी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक समय छोटे किरदारों से शुरुआत करने वाले नवाज़ुद्दीन आज हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित और बहुप्रशंसित कलाकारों में गिने जाते हैं।

ग्रंपी विलेन से लेकर कॉमिक जीनियस तक का सफर

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में फैज़ल खान के रूप में उनका सधा हुआ अभिनय हो या ‘बजरंगी भाईजान’ का पाकिस्तान का पत्रकार चांद नवाब – नवाज़ ने हर किरदार में जान फूंकी है। ‘सेक्रेड गेम्स’ के गणेश गायतोंडे के रूप में उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी।

 *हर किरदार में जीवंतता* 

नवाज़ुद्दीन का सबसे बड़ा हुनर यह है कि वे किसी भी किरदार को इतना जीवंत बना देते हैं कि दर्शक उस पात्र को वर्षों तक नहीं भूलते। चाहे ‘लंचबॉक्स’ का शर्मीला आशिक हो या ‘मंटो’ जैसा सशक्त लेखक – वे हर रोल में ढल जाते हैं।

*कॉमेडी में भी साबित किया लोहा* 

‘फोटोग्राफ’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने हास्य अभिनय से साबित किया कि वे सिर्फ गंभीर किरदारों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हल्के-फुल्के रोल्स में भी उतने ही प्रभावशाली हैं।

*सम्मान और उपलब्धियां* 

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नवाज़ को कई पुरस्कार और प्रशंसा मिल चुकी है। उनके अभिनय को कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे वैश्विक मंचों पर भी सराहा गया है।

आज उनके जन्मदिन के मौके पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी न सिर्फ एक अभिनेता हैं, बल्कि एक प्रेरणा हैं – उन लाखों कलाकारों के लिए जो अपने दम पर पहचान बनाना चाहते हैं।

Happy Birthday, Nawazuddin Siddiqui – Here’s to many more iconic performances!