

IPS Service Meet: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने IPS सर्विस मीट का किया शुभारंभ
भोपाल: IPS Service Meet: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में IPS सर्विस मीट का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मध्यप्रदेश पुलिस की सराहना की और कहा कि हमारी पुलिस समाज की सुरक्षा सेवा में 24 घंटे मुस्तैदी से कार्य कर रही है।
प्रारंभ में प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों की इस मीट में आधुनिक पुलिसिंग, आधुनिक तकनीक के साथ अपराधों में कमी करने और आईपीएस अधिकारियों की प्रशासनिक व व्यक्तिगत समस्या और समाधान पर चर्चा होगी।
7 फरवरी को पुलिस ऑफिसर्स मैच में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी CM शामिल होंगे।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया जाएगा। आईपीएस अधिकारियों के परिवार वालों के लिए फन एंड गेम्स होंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परिजन भी भाग लेंगे और इसमें एकल गायन,वादन, नृत्य, मिमिक्री और फैशन शो की प्रस्तुति होगी।