

Lokayukt Trap: सीमांकन के लिए महिला पटवारी ने मांगी रिश्वत,35 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी का भाई
उज्जैन।उज्जैन में एक पटवारी और उसके भाई को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी प्रियंका चौहान ने एक किसान से सीमांकन के बदले 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की और पटवारी के भाई अभिषेक मालवीय को रंगे हाथों पकड़ लिया।
*मामले की जानकारी:*
– किसान राजेश चावड़ा ने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था।
– पटवारी प्रियंका चौहान ने सीमांकन के बदले 44 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जो बाद में 35 हजार रुपये में तय हुई।
– किसान ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की।
*कार्रवाई:*
– लोकायुक्त टीम ने किसान को रिश्वत की रकम देने के लिए कहा और पटवारी के भाई अभिषेक मालवीय को रंगे हाथों पकड़ लिया।
– अभिषेक मालवीय को देवास रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ले जाकर आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।
*कार्रवाई के बाद:*
– पटवारी प्रियंका चौहान और उसके भाई अभिषेक मालवीय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
– लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।