Mega Health Camp: रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट द्वारा मेगा स्वास्थ और ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित, 90 यूनिट ब्लड एकत्र

97

Mega Health Camp: रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट द्वारा मेगा स्वास्थ और ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित, 90 यूनिट ब्लड एकत्र

रायपुर: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के उपलक्ष में गत दिनों रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट ने एक मेगा स्वास्थ शिविर और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर रविशंकर विश्विद्यालय के कुलपति डॉ।सचिदानंद शुक्ला, शहर उतर के विधायक पुरंदर मिश्रा और रोटरी के पूर्व प्रांतपाल राकेश दवे उपस्थित रहे।

इस शिविर में रविशंकर विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख डॉ गजपाल के साथ 500 छात्रों ने भाग लिया जिनका स्वास्थ परीक्षण कर करीबन 90 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।

इस शिविर में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन के वरिष्ट जनों का शाल श्रीफल से अभिनंदन कर उनका स्वास्थ का परीक्षण भी किया गया। ये रोटरी के साथ इनरव्हील अर्थ ,वेलफेयर सोसाइटी,अग्रवाल समाज और बालाजी अस्पताल का संयुक्त प्रयास था।

शिविर में करीबन 90 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। हर डोनर को एक एक हेलमेट भी प्रदान किया गया।