Misbehavior With Judge : जिला कोर्ट में जज के साथ अभद्रता, वकीलों और लोगों ने आरोपी को पीटा!
Indore : जिला कोर्ट मे मजिस्ट्रेट से अभद्रता की घटना हुई। एक आरोपी द्वारा कथित रूप से जज पर जूते की माला फेंकने की घटना हुई। 40 नंबर कोर्ट के 19वें जिला न्यायाधीश के साथ हुई इस घटना में मौके पर मौजूद वकील और अन्य लोगो ने जूता फेंकने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। एमजी रोड पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंची। कोर्ट परिसर में तीन थानों का पुलिस बल लगाया गया।
पुलिस आरोपी को कोर्ट पेशी पर लेकर आई थी। उन्होंने जज के फैसले का विरोध करते हुए आरोपी ने जूतों की माला फेंकी। कोर्ट में मौजूद वकीलों ने घटना होते देख आरोपी ओर उसके बेटे की जमकर की पिटाई कर दी। पुलिस जैसे तैसे आरोपी को लोगों से छुड़ाकर अपने साथ लेकर गई।
मस्जिद के दो उलेमाओं के बीच कोर्ट में फैसला होना था। इस दौरान मोहम्मद सलीम ने 40 नंबर कोर्ट के जज पर कथित रूप से जूते की माला फेंकी, जो वो घर से बुलाकर लाया है।
पिछले दिनों ऐसा ही मामला आगर-मालवा कोर्ट में भी सामने आया था जहां एक वकील ने ही जज पर जूता फेंक दिया था। लगातार सामने आ रही घटनाओं से जज की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे है।