विवाह समारोह में मामा ने किया अवैध देसी कट्टे से फायर,13 वर्षीय भांजे की मौत 

773
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

विवाह समारोह में मामा ने किया अवैध देसी कट्टे से फायर,13 वर्षीय भांजे की मौत 

– राजेश जयंत की रिपोर्ट 

अलीराजपुर। जनजातीय बहुल अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिति गांव में शादी समारोह में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। मामा के हर्ष फायर की गोली भांजे के सिर को छलनी कर पार हो गई। मौके पर ही 13 वर्षीय भांजे की मौत हो गई। परिवार में मातम पसरा है वहीं आरोपी मामा अवैध देसी कट्टे के साथ अब पुलिस हिरासत में है।

 

जनजातीय समाज में इन दिनों विवाह समारोह की धूम मची हुई है। विशिष्ट रीति-रिवाज, परंपराओं के साथ ही विवाह कार्यक्रम में सामूहिक नाच का आयोजन होता है। जिसमें बड़ी भीड़ उमडती है। नैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम तिति में विवाह कार्यक्रम के दौरान नाच चल रहा था। यहां ग्राम खारी निवासी पवन पिता मुकाम चौहान रुतबा दिखाने के लिए अवैध देसी कट्टे को फिल्मी स्टाइल में लहराते हुए नाचने लगा। मुकाम का 13 वर्षीय भांजा अजय पिता मुकेश वास्कले भी मामा के साथ नाच रहा था। कोई रोक-टोक होती इससे पहले ही पवन से कट्टा चल गया। अवैध कट्टे से चली गोली उसी के 13 वर्षीय भांजे अजय के सिर को छलनी करती हुई पार हो गई। मौके पर ही अजय की मौत हो गई और परिवार में मातम छा गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पवन को हिरासत मे लेकर उसके पास से अवैध कट्टा बरामद किया। मृतक बालक का शव परीक्षण हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास ने बताया कि आरोपी पवन चौहान के विरुद्ध हत्या और अवैध हथियार रखने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

*मुख्य बिंदु:*

 

– *घटना*: शादी समारोह में नाचने के दौरान पवन (मामा) ने अवैध देशी कट्टे से फायर किया।

– *मृत्यु*: अजय वास्कले (भांजा) की मौके पर ही मौत हो गई।

– *कार्रवाई*: पुलिस ने आरोपी पवन को हिरासत में ले लिया और अवैध कट्टा बरामद कर लिया।

– *मामला*: हत्या और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है।