

MLA डोडियार बोले पंचायत कामों को लेकर सदन में गलत जानकारी, मंत्री पटेल बोले विशेषाधिकर हनन के लिए स्वतंत्र
भोपाल :विधानसभा में आज विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम जिले के सैलाना, बाजना की ग्राम पंचायतों में कराए गए कामों को लेकर जवाब में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। इस पर मंत्री पहलाद पटेल ने कहा कि यदि विधायक कमलेश्वर डोडियार को लगता है कि मैं गलत जानकारी दी है तो वह मेरे खिलाफ विषेशधिकार हनन के लिए स्वतंत्र है लेकिन संसदीय परंपराओं के तहत हमें शब्दो से बचना चाहिए।
भारत आदिवासी पार्टी के MLA कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि पंचायत में कामों को लेकर मंत्री द्वारा गलत जानकारी दी गई। कागज में बताया गया कि काम पूरा हो गया है जबकि मौके पर कम मिलते ही नहीं। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सीसी रोड, सामुदायिक भवन, स्टाप डेम, पुलिया, चबूतरा, खेल मैदान, स्कूल भवन, आगंनबाड़ी, बाउंड्रीवाल, ग्रेवल रोड, सुदूर सड़क, श्मशान, नाली निर्माण की पंचायतवार जानकारी मांगी थी। उत्तर से असंतुष्ट विधायक ने मंत्री पर आरोप लगाया कि सदन में गलत जानकारी दी गई है। कागज में काम पूरे है मौके पर पूरे नहीं मिलते है।