Monalisa: झोपड़पट्टी से निकल 7 स्टार होटल पहुंची मोनालिसा

प्रयागराज महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए नीली-भूरी आंखों वाली मोनालिसा की खूब हुई थी चर्चा

684
Monalisa

Monalisa: झोपड़पट्टी से निकल 7 स्टार होटल पहुंची मोनालिसा

मुंबई: महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल होने वाली मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है। इन दिनों सनोज मिश्रा, मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें फिल्म के डायरेक्टर उन्हें क ख ग पढ़ाते नजर आ रहे थे। अभी मोनालिसा का एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह फ्लाइट में यात्रा करती नजर आ रही हैं।

मोनालिसा ने आज इंदौर से बेंगलुरु की पहली फ्लाइट यात्रा फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ की है। ना सिर्फ उन्होंने अपने जीवन में फ्लाइट की पहली यात्रा की है, बल्कि अपने गांव की झोपड़पट्टी से निकलकर 7 स्टार होटल में रुकी और वहां डिनर किया। मोनालिसा केरल के एक ज्वेलरी फक्शन में भाग लेंगी, जिसकी वो ब्रांड एंबेसडर हैं।

Also Read: Ban on Arrest of Pooja Khedkar Extended : पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक बढ़ाई, अब सुनवाई 18 मार्च को! 

महाकुंभ में वायरल होने के बाद जब से सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है, तब से मोनालिसा की खूब चर्चा हो रही है। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा, मोनालिसा को पूरी तरह से एक्टिंग में ट्रेंड करना चाहते हैं।

सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के को- प्रोड्यूसर संजय भूषण पटियाला, यामीन खान, जावेद देवरियावाले हैं। इस फिल्म के जरिए राज कुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Also Read: Big Reshuffle in AICC : AICC में बड़ा फेरबदल, हरीश चौधरी MP के नए इंचार्ज होंगे, भूपेश बघेल को पंजाब की जिम्मेदारी!

बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा अपने परिवार के साथ प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ मेले में माला बेचने पहुंची थीं. उसकी नीली-भूरी आंखों ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया. मोनालिसा की तस्वीरें इस कदर वायरल हुईं कि महाकुंभ में पहुंचे लोगों, न्यूज चैनल्स और यूट्यूबर्स ने उनके खूब इंटरव्यू लिए.
इस दौरान फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा की भी नजर मोनालिसा पर पड़ी और वे उससे और उसके परिवार से मिलने महेश्वर पहुंच गए. बाद में उन्होंने महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म, द डायरी ऑफ मणिपुर में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन कर लिया. अब मोनालिसा की नए लुक में फोटो सामने आई है.

Also Read: Prayagraj Tragic Road Accident: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर,10 की मौत; 19 घायल