New Flights to Goa & Pune : गोवा और पुणे के लिए इंदौर से मार्च महीने से नई फ्लाइट, जल्द बुकिंग शुरू!

229
New Flights to Goa & Pune

New Flights to Goa & Pune : गोवा और पुणे के लिए इंदौर से मार्च महीने से नई फ्लाइट, जल्द बुकिंग शुरू!

गोवा जाने वाले यात्रियों को मिलेगी बिजनस क्लास की भी सुविधा!

Indore : इंदौर से गोवा के लिए मार्च महीने एक नई फ्लाइट शुरू होगी। इस फ्लाइट का संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा किया जाएगा। कंपनी ने इसकी सारी तैयारी कर ली है, जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी। खास बात यह है कि यह फ्लाइट उत्तरी गोवा में बने ‘मनोहर पर्रीकर एयरपोर्ट’ के लिए संचालित होगी।

अभी इंदौर से गोवा के लिए लंबे समय से सिर्फ एक फ्लाइट है, जो गोवा की राजधानी पणजी के डेबोलिम एयरपोर्ट पर उतरती है। इंदौर से गोवा के लिए पूरे साल यात्रियों में उत्साह देखा जाता है और पूरे समय यह फ्लाइट पैक रहती है। इसे देखते हुए ही कंपनी ने नई योजना बनाई, उम्मीद है कि इसका संचालन इसी महीने शुरू होगा।

Also Read: Online Fraud : महिला प्रोफेसर से चालबाजी, टास्क वर्क के नाम पर ₹8 लाख की ठगी!

ट्रेवल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह फ्लाइट इंदौर से सुबह 10 बजे रवाना होकर 11.35 बजे गोवा पहुंचेगी। वापसी में गोवा से दोपहर 12.10 बजे रवाना होकर 1.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी इसके लिए नए विमान का इस्तेमाल करेगी, जिसमें पहली बार इस मार्ग पर यात्रियों को बिजनेस क्लास की सुविधा भी मिल सकती है।

इंदौर से पुणे के लिए भी नई फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से पुणे के लिए भी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट 30 मार्च से शुरू होगी। यह फ्लाइट दिल्ली से इंदौर आकर पुणे जाएगी। यह दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर 3.20 बजे इंदौर पहुंचेगी और यहां से 4 बजे रवाना होकर 5.10 बजे पुणे पहुंचेगी। यह फ्लाइट एक ही ओर चलेगी। इसलिए पुणे से इंदौर या दिल्ली जाने वालों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

Also Read: गांव से अंबेडकर की मूर्ति चोरी, 3 दिन पहले ही की गई थी स्थापित, ग्रामीणों में भारी रोष, पुलिस जांच में जुटी