Robber Bride: खाने में मिलाया नशीला पदार्थ और शादी के 14 दिन बाद 40 हजार नगदी और जेवर लेकर भागी लुटेरी दुल्हन

379
Robber Bride

Robber Bride: खाने में मिलाया नशीला पदार्थ और शादी के 14 दिन बाद 40 हजार नगदी और जेवर लेकर भागी लुटेरी दुल्हन

छतरपुर: जिले के हरपालपुर में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। नगर के वार्ड 11 राजा कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बतलाया कि शादी के 14 दिन बाद नई नवेली दुल्हन नगदी एवं जेवर लेकर फरार हो गई हैं। थाना पुलिस को 9 दिन पहले शिकायती आवेदन देने के बाद अभी तक थाना पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है। पीड़ित फरियादी मामले में कार्यवाही के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है।

WhatsApp Image 2025 03 13 at 18.19.56 1

दरअसल नगर वार्ड 11 राजा कॉलोनी निवासी संदीप मिश्रा पिता हरनारायण मिश्रा ने थाना पुलिस को शिकायत की है कि दस जनवरी को सूरजपाल ब्राह्मण, लल्लू ब्राह्मण दोनों पिता पुत्र निवासी थाना गोहांड जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश एक अन्य साथी भगवत पाठक पिता पट्टेदार पाठक निवासी महोबकंठ जिला महोबा अन्य साथी सुरेश रावत एव उसकी मां शीला बाई पति बाबूलाल रावत(सौर) निवासी धवारी थाना जतारा जिला टीकमगढ़ जो दुल्हन की माँ हैं,को लेकर घर आए।

Also Read: Thrilled Video: गर्मी से राहत पाने नदी किनारे अठखेलियां करते दिखी 3 शावकों के साथ बाघिन-141

इन लोगों ने संदीप मिश्रा के पिता से कहा कि लड़की पढ़ी लिखी है। आप लोग अपने पुत्र का विवाह इस लड़की जिसका नाम रागनी हैं, के साथ करवा दीजिए ।इस लड़की रागनी की घर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। जिस के बाद मेरे पिता इन लोगो की बातों में आकर शादी का खर्चा देकर शादी के लिए तैयार हो गए। इस के बाद 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश के राठ के श्यामला देवी मंदिर में हिंदू रीतिरिवाज से संदीप एवं रागनी की शादी हो गई।शादी के बाद दुल्हन ने घर पहुंच कर अजीबोगरीब व्यवहार किया।

WhatsApp Image 2025 03 13 at 18.19.56 2

शादी के 14 दिनों बाद 5 फरवरी को दुल्हन ने रात के समय खाने में नशीला पदार्थ मिला पूरे परिवार को खाना खिला दिया और पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया। अगले दिन सुबह 7 बजे के लगभग संदीप एवं उसका परिवार उठा तो देखा कि दुल्हन गायब थी। घर की दूसरी मंजिल से साड़ी लटक रही थी। जिसके सहारे वो दूसरी मंजिल से उतर कर भाग गई। घर से सोने चांदी जेवर भी गायब थे। साथ घर मे रखी नगदी 40 हज़ार रुपए भी गायब थे।इसके बाद फरियादी अपनी ससुराल गया तो वहाँ कोई नहीं मिला।

Also Read: Online Fraud : महिला प्रोफेसर से चालबाजी, टास्क वर्क के नाम पर ₹8 लाख की ठगी!

आसपास के लोगों ने बताया कि सभी 6 लोग मिलकर ऐसी ही शादी करवा कर लोगों ठगने का काम करते हैं। गाँव के लोगों ने बताया कि रागनी पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। इस मामले में पीड़ित दूल्हा संदीप मिश्रा ने पुलिस से गुहार लगाई हैं कि उस की रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही की जाए।

WhatsApp Image 2025 03 13 at 18.19.57

इस मामले में थाना टीआई पुष्पक शर्मा का कहना कि संदीप मिश्रा नामक युवक शिकायती आवेदन दिया गया हैं। शादी के 14 दिन बाद दुल्हन घर कुछ रुपये जेवर लेकर भाग गई। वहीं इस मामले में थाना पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं, जो तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।

Also Read: गांव से अंबेडकर की मूर्ति चोरी, 3 दिन पहले ही की गई थी स्थापित, ग्रामीणों में भारी रोष, पुलिस जांच में जुटी